Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

मुलताई महिला भार्गव सभा की कार्यकारिणी गठित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


आज शुक्रवार को 25 नवम्बर 2022 को भार्गव महिला सभा द्वारा सर्व  सम्मति  से अध्यक्ष,  उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सांस्कृतिक सचिव का चयन किया गया चयनित सदस्य-:
अध्यक्ष-श्रीमती कल्पना भार्गव 
उपाध्यक्ष-श्रीमती नीरजा भार्गव 
सचिव-श्रीमती मीना भार्गव 
कोषाध्यक्ष-श्रीमती नीता भार्गव 
सांस्कृतिक सचिव-श्रीमती मनीषा भार्गव  को उक्त पदो पर मनोनीत  किया है।
सभा का आयोजन पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पूनम भार्गव व पूर्व सचिव श्रीमती अंजली भार्गव  द्वारा संचालित हुआ।  विगत वर्षो मे उनके  द्वारा किए गए कार्यो की सभी ने सराहना की।
 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425

 प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। 

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के आवेदन आमंत्रित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजनांतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चों को जो अपने संबंधियों अथवा संरक्षकों के साथ जीवन-यापन कर रहे हैं, को आर्थिक सहायता (स्पांसरशिप) उपलब्ध कराने हेतु योजना प्रारंभ की गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी परिवार के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह रिश्तेदार अथवा संरक्षक की देखरेख में रह रहे हों तथा जो मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत पात्रता में नहीं आते हैं, ऐसे बच्चों योजना के अंतर्गत पात्र होंगे।
स्पांसरशिप योजनांतर्गत पात्र पाए गए बच्चों को आर्थिक एवं चिकित्सा सहायता प्रदाय की जाएगी। आर्थिक सहायता अंतर्गत पात्र प्रत्येक बच्चे को 4 हजार रुपए प्रतिमाह की सहायता राशि दी जाएगी, जो बच्चे एवं रिश्तेदार अथवा संरक्षक के संयुक्त खाते में जमा की जाएगी, जो न्यूनतम एक वर्ष होगी। बालक अथवा परिवार की आर्थिक समृद्धता में सुधार न होने की स्थिति में अवधि में वृद्धि की जा सकेगी, किन्तु किसी भी स्थिति में अधिकतम 18 वर्ष की आयु के पश्चात राशि देय नहीं होगी। चिकित्सा सहायता अंतर्गत प्रत्येक बच्चे का आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज- बच्चे का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, दो पासपोर्ट फोटोग्राफ, बच्चे के माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, बच्चे का संरक्षक के साथ संयुक्त बैंक खाता एवं संरक्षक की दो फोटो, संरक्षक का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र समग्र आईडी एवं राशन कार्ड।
बाल कल्याण समिति कार्यालय बैतूल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय बैतूल अथवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। जिला बाल संरक्षण ईकाई का संपर्क नंबर 07746023605 है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425

कोटपा एक्ट के उल्लंघनकर्ताओं पर चालानी कार्रवाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


बैतूल, 25 नवंबर 2022
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र बैतूल में 25 नवम्बर को कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4,5 एवं 6 के उल्लंघनकर्ताओं पर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। जिला स्तरीय जांच एवं निगरानी दल (इनफोर्समेंट स्कवाड) द्वारा शहरी क्षेत्र बैतूल के कारगिल चौक, बस स्टेण्ड परिसर, थाना चौक कोठीबाजार बैतूल में कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4,5 एवं 6 का उल्लंघन करने पर 13 व्यक्तियों पर कुल 1900 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। कार्यवाही में जिला स्तरीय जांच एवं निगरानी दल (इनफोर्समेंट स्कवाड) से नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, औषधि निरीक्षक श्री जॉन कुजूर, पुलिस उपनिरीक्षक श्री राहुल रघुवंशी, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री संतोष धनेलिया सम्मिलित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के.तिवारी ने बताया कि सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 धारा 4 के अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थान जैसे शासकीय कार्यालय, मनोरंजन केन्द्र, पुस्तकालय, अस्पताल, स्टेडियम, होटल, शॉपिंग मॉल, कॉफी हाऊस, निजी कार्यालय, न्यायालय परिसर, रेल्वे स्टेशन, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेन्ट, छविगृह, एयरपोर्ट, प्रतीक्षालय, बस स्टॉप, लोक परिवहन, शिक्षण संस्थान, टी-स्टॉल, मिष्ठान भण्डार, ढाबा एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर 200/- रूपये तक जुर्माने का प्रावधान है।
धारा 5 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों तरह के विज्ञापनों पर प्रतिबंध है। इसके अंतर्गत किसी भी तरह का प्रायोजन एवं प्रोत्साहन भी प्रतिबंधित है। धारा 6 के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को व उनके द्वारा किसी भी प्रकार के तम्बाकू पदार्थ को खरीदा व बेचना अपराध है। विद्यालय से 300 फीट (100 गज) की दूरी तक तम्बाकू उत्पादों का उपयोग, क्रय एवं विक्रय प्रतिबंधित है।
जांच एवं निगरानी दल द्वारा तंबाकू एवं तंबाकू के विभिन्न उत्पाद जैसे गुटका, पाउच, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, नस मंजन आदि के सेवन से स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जानकारी भी प्रदाय की गई एवं किस प्रकार से धीरे धीरे इनका सेवन छोड़ा जा सकता है के संबंध में समझाइश दी गई। उल्लंघन कर्ताओं को तंबाकू व्यसन मुक्ति केंद्र जिला चिकित्सालय बैतूल में परामर्श देते हुए उपचार प्रदाय किये जाने की जानकारी प्रदाय की गई ताकि तंबाकू छोडऩे हेतु प्रेरित किया जा सके। तम्बाकू से संबंधित सामग्रियों के सेवन पर किये जाने वाले व्यय के स्थान पर मौसमी एवं सस्ते फल, पौष्टिक आहार तथा मानव शरीर के लिये आवश्यक एवं उपयोगी पदार्थो के सेवन की समझाइश दी गई।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425

जिले में ट्रेनो के स्टापेज को लेकर रेल्वे जीएम से मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल


बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को बैतूल पहुंचे मध्य रेल्वे के जीएम को जिले के बैतूल-मुलताई-बरबटपुर स्टेशन पर ट्रेनो के स्टापेज सहित अन्य मांगो का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, डीआरयुसीसी मेंबर दीपक सलूजा शामिल थे। जीएम को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बैतूल-चांदूरबाजार रेल्वे लाईन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, आमला में रेल कारखाना स्थापित किया जाए, मुलताई-खेडलीबाजार मार्ग पर स्थित रेल्वे गेट के स्थान पर ओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित इस संबध में स्थिती स्पष्ट की जाए। रमली गांव और नेशनल हाईवे को जोडने वाले पुल का निर्माण शीघ्र किया जाए। फ्रेट कारिडोर का रूटमेप उपलब्ध कराया जाए और किसानो की होने वाली अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बाजार भाव से दिया जाए। बैतूल जिले के पर्यटन को बढावा देने हेतू पर्यटन स्थलो की सूची नागपुर स्टेशन पर लगाई जाए। शाहपुर -चोपना मार्ग पर अंडरब्रिज का निर्माण किया जाए। बैतूल स्टेशन स्थित रेल्वे माल गोदाम पूर्णरूप से शिफ्ट किया जाए साथ ही पार्किग स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि रेल मालगोदाम बैतूल स्टेशन से रामनगर की दूरी कम है यहा एक अंडर पास बनाया जाए। पेंचवेली एक्स. क्रमांक 19343/19344 का स्टापेज पूर्ववत बरबटपुर में किया जाए। बैतूल स्टेशन की बाउन्ड्रीवाल का काम शीघ्र पूूर्ण किया जाए। आमला से बैतूल पैसेजर ट्रेन को जनशताब्दी फास्ट पैसेजर के रूप में आमला से रानीकमलापति , भोपाल तक चलाया जाए, बैतूल स्टेशन पर पार्किंग  स्थल पर पीपीपी मोड में शौचालय बनाया जाए। 01203 नागपुर-आमला मैमू ट्रेन को इटारसी तक बढाया जाए, टेªन क्रमांक 22111/22112 नागपुर-दादाधाम एक्स. पुनः शुरू की जाए। आमला-छिंदवाडा मैमू टेªेन का संचालन आमला डिपो से किया जाए। बैतूल के इंदिरा कालोनी वासियो का अंडर ब्रिज तक आने के लिए छोटी पुलिया निर्माण हेतू नपा को एनओसी दी जाए। गंज अंडरब्रिज में विद्युत व्यवस्था की जाए। रेल कर्मचारी कल्याण केन्द्र पर समूचित ध्यान दिया जाए,घोडाडोगरी स्टेशन के पश्चिम में रिक्त भूमि पर शहिद स्व.बिरसा इवने की प्रतिमा स्थापित की जाए। तीसरी रेल लाईन का पूर्ण रूटमेंप उपलब्ध कराया जाए, जीआरपी का स्टाप बढाया जाए तथा थानो का एलाटमेंट दिया जाए, फ्लांइग स्कार्ड का डिपो बैतूल में बनाया जाए, रेल्वे कोर्ट बैतूल में लगें इत्यादि है। 
न ट्रेनों के स्टापेज की मांग - जीएम रेल्वे को सौपे गए ज्ञापन में कई ट्रेनो के स्टापेज की भी मांग की गई है। जिनमें बैतूल स्टेशन पर रामेश्वर-अयोध्या-रामेश्वर एक्सप्रेस,बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, वैष्णोदेवी कटरा-कन्याकुमारी-वैष्णोदेवी कटरा हिमसागर एक्सप्रेस, तिरूपति- जम्मुतवी-तिरूपति जम्मुतवी हमसफर एक्सप्रेस, जबलपुर-यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-बिकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मदुरै-चंडीगढ-मदुरै चंडीगढ एक्सप्रेस, मुलताई स्टेशन पर अमरावती-जबलपुर जबलपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, बरबटपुर स्टेशन पर चैन्नई-कटरा-चैन्नई अंडमान एक्सप्रेस टेªनो के स्टापेज की मांग की गई है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें