Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 26 नवंबर 2022

17000 रुपये के मादक पदार्थ के साथ युवक पकड़ाया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आमला
बैतूल जिले के आमला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है।जिसका गवाहों की उपस्थिति में नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम बबलू पिता राजू उम्र 30 निवासी ग्राम आवरिया का होना बताया।
युवक के पास से 17 हजार रु से ज्यादा का गांजा जब्त किया गया है। पकड़ाया युवक थैले में गांजा लेकर घूम रहा था।
गिरफ्तार युवक

 मुखबिर से यह  सूचना पुलिस को मिली थी कि, एक व्यक्ति अशोक धोटे के पेट्रोल पंप के पास सफेद झोले में आवरिया रोड पर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने जाने के लिए खड़ा है।  अवैध मादक पदार्थ गाँजा तौलने पर कुल 1 किलो 700 ग्रा. कीमती करीबन 17000 रू.( सत्रह हजार रूपये) होना पाया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ पर आरोपी बबलू अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने के संबंध में कोई वैध लाइसेंस का नहीं होना बताया।
 आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर आरोपी बबलू बिंझवे को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय NDPS एक्ट बैतूल में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

पेसा एक्ट पर ग्राम सभा, कलेक्टर एसपी पहुंचे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
*मध्यप्रदेश_पेसा_एक्ट ग्राम सभा के लिए पहुंचे भीमपुर ब्लॉक के ग्राम उती कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस व एसपी सिमाला प्रसाद जी*


*कलेक्टर व एसपी ने ग्रामीणों के साथ नीचे बैठ कर की ग्राम सभा ग्रामीणों को पेसा एक्ट की विस्तार से दी जानकारी*

*कलेक्टर व एसपी ने ग्रामीणों के साथ पैसा एक्ट की हर एक बिंदु पर की चर्चा* 
भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत उती में मध्यप्रदेश_पेसा_एक्ट ग्राम सभा के लिए पहुंचे भीमपुर ब्लॉक के ग्राम उती कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस व एसपी सिमाला प्रसाद जी व एसडीओपी  शिवचरण बोहीथ 
पेसा एक्ट से अधिसूचित आदिवासी क्षेत्रों में ग्राम सभाएं अधिकार के बारे में ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी हर एक बिंदु पर कलेक्टर एसपी ने चर्चा की ग्रामीणों को समझाया व ग्रामीणों से सवाल भी किया कि जानकारी आप लोगो की समझ में आया या नहीं ग्राम सभा में महिलाए महिलाए समूह आगनवाडी कार्यकर्ता को विस्तार से बताया गया व समिति का गठन कर जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की बात कही 
 समिति गठित कर समिति का अधिकार पर जनजातीय (आदिवासी) वर्ग को मिलेगा अधिकार 
पेसा एक्ट पर संपूर्ण जानकारी कलेक्टर महोदय एसपी ने ग्रामीणों को दी 
वही कलेक्टर महोदय ने कहा कि आदिवासियों का जनजातीय वर्ग का अधिकार है। प्रदेश सरकार उनके हक को दिला रही है। प्रदेश में जनजातीय (आदिवासी)वर्ग को सशक्त और अधिकार संपन्न बनाने के लिए पेसा एक्ट प्रभावी किया गया है, जिससे जनजातीय वर्ग के जीवन में खुशहाली आएगी। गांव का पैसा गांव के विकास में ही उपयोग होगा। कलेक्टर. एसपी ने पेसा एक्ट पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया कार्यशाला में सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं मौजूद 
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने ग्रामीणों से कहा 
जनजातीय वर्ग को मजबूती मिलेगी। नए नियमों के अनुसार अब पटवारी और बीटगार्ड को गांव की जमीन का नक्शा, खसरा, बी-1 नकल गांव में ही लाकर ग्रामसभा में दिखाने होंगे, जिससे जमीन के रिकार्ड में कोई गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। यदि कोई गड़बड़ी करता है तो उसको ठीक करने का अधिकार ग्रामसभा को होगा। किसी प्रोजेक्ट के लिए जमीन लेने के लिए ग्राम सभा की सहमति/परामर्श जरूरी होगा। छल, कपट और बलपूर्वक अब कोई जमीन नहीं हड़प सकेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो ग्रामसभा को हस्तक्षेप कर उसे वापस करवाने का अधिकार होगा। खनिज के मामलों में जिनमें रेत, खदान, गिट्टी, पत्थर शराब के ठेके देना है या नहीं, यह भी ग्रामसभा में ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाएं अमृत सरोवरों, तालाबों का प्रबंधन करेंगीं। तालाबों में सिंघाड़े उगाने, मछलीपालन व मत्स्याखेट की सहमति भी ग्रामसभाएं देंगीं। सिंचाईं तालाबों का प्रबंधन, वनोपज का संग्रहण एवं न्यूनतम मूल्य निर्धारण भी ग्राम सभाओं में हो सकेगा। जनजातीय वर्ग के लोगों के द्वारा वनोपज संग्रहण करने के साथ उसे बेचने का भी हक होगा। तेंदूपत्ता की तुड़ाई और बिक्री का कार्य भी जनजातीय वर्ग करेंगे। इतना ही नहीं, मनरेगा के माध्यम से कब और कौन-सा कार्य कराया जाना है, यह सब ग्राम सभा ही प्रस्ताव बनाएगी, मस्टररोल भी ग्राम सभा ही देखेगी। यदि ग्राम से मजदूरों को बाहर ले जाना हो तो पहले ग्रामसभा को जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट प्रभावशील होने से जनजातीय क्षेत्रों में केवल लाइसेंसधारी साहूकार ही निर्धारित ब्याज दर पर राशि उधार दे सकेंगे। इसकी जानकारी भी ग्रामसभा को देनी होगी। साहूकार द्वारा अधिक ब्याज नहीं लिया जाएगा, अधिक ब्याज लेने पर संबंधित पर कार्रवाई होगी। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ के लिए भी ग्रामसभा को अधिकार रहेगा। किस वास्तविक हकदार को हक मिलना चाहिए, उसे ग्रामसभा तय करेगी। अधिसूचित क्षेत्रों में बिना ग्रामसभा की अनुमति के कोई नई शराब की दुकान नहीं खुलेगी। किसी शराब दुकान को हटाने की अनुशंसा भी ग्रामसभा कर सकेगी। स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, आश्रम, छात्रावास आदि के व्यवस्थित संचालन के लिए मॉनीटरिंग का अधिकार भी ग्रामसभा को होगा। मेला एवं बाजार के प्रबंधन भी ग्रामसभा करेगी। इसके अलावा पेसा एक्ट में  जनजातीय वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं, जिनकी जानकारी से जनजातीय वर्ग को जागरूक बनाया जाए। साथ ही इन क्षेत्रों में ग्राम सभाओं के सशक्तिकरण में हमारी प्रभावी भूमिका हो।

कार्यशाला में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद जी एसडीओपी शिवचरण बोहीत झल्लार थाना पुलिस शैलेंद्र वर्मा जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल  अधिकारी सीईओ सुश्री कंचन वास्कले  पटवारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वन विभाग के कर्मचारी सहित सरपंच सचिव ग्राम जनता ने ग्राम सभाओं के गठन, उनकी कार्य व्यवस्था, विभिन्न विभागों के तहत ग्राम सभाओं को प्रदत्त अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि जिले के अधिसूचित विकासखंडों- भीमपुर, भैंसदेही, आठनेर, चिचोली, शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी विकासखंड में पेसा एक्ट प्रभावशील होगा। इस दौरान कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने पेसा एक्ट के संबंध में ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।  साथ ही अपेक्षा की कि ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त फीडबैक भी उन तक पहुंचाया जाए, ताकि यथोचित समाधान किया जा सके। कार्यशाला में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित पेसा एक्ट के प्रावधानों की  ग्रामीणों को जानकारी दी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

ट्रक कटिंग का फरार आरोपी विशाल हुआ गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 


बैतूल जिले के अंतर्गतथाना शाहपुर के क्षेत्रांतर्गत हुए हर्ष कंपनी के ट्रक कंटेनर का लॉक तोड़कर उसमें से समान चोरी होने की घटना पर थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 119/22 धारा 379,411 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। जिसमे तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूर्व में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, परंतु ट्रक कटिंग की घटना केवल शाहपुर में ही नहीं बल्कि थाना मुलताई, साईखेड़ा एवं थाना चिचोली में भी हुई थी और विवेचना के दौरान पाया गया था की यह चोरी करने वाला गिरोह देवास जिले के हाटपिपल्या थाना क्षेत्र के धानीघाटी कंजर बस्ती के कंजरो द्वारा किया गया है।


जिसमे से दो आरोपियों नितेश एवं राजा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है एवं इस गिरोह का शातिर चोर विशाल उर्फ ढोल्या सिसोदिया काफी दिनो से फरार चल रहा था जिसकी तलाश चारो थानों की पुलिस द्वारा किया जा रहा था, मामले में समय समय पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जरूरी निर्देश दिए गए एवं टीम गठित कर आरोपियों के निवास पर एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप दिनांक 23/11/22 को मामले के आरोपी विशाल उर्फ ढोल्या सिसोदिया को धानीघाटी से बड़ी मशक्कत से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से पुलिस रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया, एवं आज दिनांक को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी विशाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मामले में थाना प्रभारी शाहपुर शिवनारायण मुकाती, चौकी प्रभारी भौरा इरफान कुरैशी, प्रधान आरक्षक दीपक आरक्षक शिवेंद्र, विनय की मुख्य भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ महिला ने लेटकर रोका पिकअप का रास्ता, ड्राइवर के साथ की गाली गलौच

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

मुलताई के नागपुर नाका पर स्थित अंबेडकर चौक के पास  एक महिला ने शुक्रवार को पिकअप के आस पास व सामने लेटकर जोरदार हंगामा मचाया। महिला का आरोप है कि, उसका वाहन जो की एक डेयरी पर कार्यरत था उस वाहन की जगह ड्राइवर ने खुद का वाहन ने वहां डेयरी पर लगवा लिया। जिससे अब उसके सामने रोजी-रोटी का सकंट खड़ा हो गया है। इस बात को लेकर महिला पिक-अप वाहन के सामने लेट गई और वाहन को आगे नहीं बढ़ने दिया।
देखते देखते हंगामा बढ़ने लगा और मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। जब दूध के वाहन के ड्राइवर ने वाहन को आगे बढ़ाना प्रारंभ किया, तो महिला वाहन के सामने जाकर लेट गई। दूध वाहन को आगे बढ़ने नहीं दिया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- 
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ ग्रामीण समाचार -कुए में गिरने से महिला की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
 कुएं में गिरी महिला, डूबने से मौत
प्रतिकात्म इमेज


बैतूल जिले के मुल्ताई थाना क्षेत्र के ग्राम नगरकोट  में कुएं में गिरने से महिला की पानी में डूबने से मौत ही गई। ग्राम नगरकोट निवासी महेंद्र ने थाने में जानकारी देते हुए बताया उसकी माता रेसुलबाई पति उम्र (50) का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था । गुरुवार रात मां रेसुल बाई बाहर जाने के लिए उठी। घर के बाहर जाकर अचानक कुएं में गिर गई और डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने जनसहयोग से मृतका को कुएं के बाहर निकालकर शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
------------------------------------
आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें