Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

बैतूल/24 नग गांजे के लहलहाते पौधे जप्त, पुलिस ने की कार्यवाही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चोपना बैतूल


 दिनांक 6/12/2022 को ग्राम सातलदेही के हरिचरण उड़के पिता बारेलाल उइके के घर के पीछे बाड़ी में अवैध रुप से गांजे के पौधे लगे होने की सूचना प्राप्त होने पर विधिवत रेड कार्यवाही की गई

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के कुशल नेतृत्व एसडीओपी रोशन जैन के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी चोपना तथा उनकी टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुऐ घटना स्थल ग्राम सातलदेही के हरिचरण उइके पिता बारेलाल के आधिपत्य के घर के पीछे स्थित बाड़ी 60*50 (वरिया) में दबिश दी जाकर अवैध रुप से लगाये गये 24 नग गांजे के लहलहाते पौधे को विधिवत नाप तौल कर जप्त किया गया आरोपी हरिचरण उइके पिता बारेलाल निवासी सातदेही जो कि फरार है जिसके विरुध्द एन.डी.पी.एस. की धारा 8(b), 20(a) पंजीबध्द किया गया।

इस अवैध गांजे की फसल रेड कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व व मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह, थाना प्रभारी चोपना श्री ए) आर) खान, सउनि सन्तोष सिंह नागवे, रमेश धुर्वे, आर. 685 उत्तम, आर. 688 शिवशंकर देवडा, आर. 666 कमलनाथ चौरे, आर. 228 नीरज पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही।
---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में बुधवार 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित किया गया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को टोकन ध्वज भेंट कर सैनिक कल्याण दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान सैनिक कल्याण सहायता राशि भी एकत्रित की गई।
इस आयोजन का उद्देश्य पूर्व सैनिकों/विधवाओं के कल्याण कार्य के लिए धन एकत्रित करना है। इस धन से शहीद सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों के पुनर्वास तथा कल्याण हेतु कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इनमें पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदाय करना, पुत्री विवाह का अनुदान, अपंग-मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को अनुदान, सेवानिवृत्ति के पश्चात अपंग होने पर आर्थिक सहायता, पूर्व सैनिक/विधवा की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार की राशि एवं अन्य प्रयोजनों के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराना आदि कार्य शामिल हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कुण्डई गांव में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण एवं फसल बीमा पाठशाला आयोजित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 


कृषि विभाग की आत्मा योजनांतर्गत बुधवार 7 दिसंबर को विकासखंड मुलताई के ग्राम कुण्डई में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों का समूह निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें उपस्थित कृषकों को रसायन मुक्त खेती एवं जमीन सुधार के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पाठशाला भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में आत्मा परियोजना के बीटीएम श्री इंद्रकुमार झारिया व फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक श्री संजय पठाड़े, तहसील प्रतिनिधि श्री सचिन झाड़े, ग्राम कुण्डई के आत्मा योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय पुरस्कृत कृषक श्री गोविंद कवड़े सहित गांव के किसान उपस्थित थे।
फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक श्री संजय पठाड़े ने बताया कि फसल बीमा जागरूकता पाठशाला में किसानों को जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी सीजन 2022-23 की फसलों का ऋणी व अऋणी कृषक संबंधित वित्तीय संस्थाओं (व्यावसायिक/ग्रामीण/ सहकारी बैंक) व कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करवा कर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रति हेक्टेयर प्रीमियम दरें- गेहूं सिंचित के लिए 600 रुपए,  गेहूं असिंचित 375 रुपए, चना 480 रुपए, राई-सरसों 459 रुपए, अलसी 345 रुपए, मसूर 405 रुपए निर्धारित की गई है। बोई गई फसलों की प्रतिकूल मौसम, प्राकृतिक आपदाओं से क्षति की स्थिति में बीमित फसल के नुकसान होने पर और किसानों की आय जोखिम को कम करने के लिए सरकार द्वारा किसान हितैषी योजना फसल बीमा में अधिक से अधिक किसान जुड़ें तथा अऋणी किसान बैंक, जन सेवा केंद्र तथा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निर्धारित तिथि तक फसल बीमा करा सकते हैं। बीमा के लिये आवश्यक दस्तावेज भू- ऋण अधिकार पुस्तिका/ बी-1 की छायाप्रति, बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, पटवारी द्वारा जारी फसल बुवाई का प्रमाण पत्र एवं प्रीमियम राशि की आवश्यकता होगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

08 दिसंबर को गौठाना फीडर का बिजली कटौती शेड्यूल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । गौठाना बैतूल


मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंधक (शहर) जोन-2 से प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 दिसंबर को 11 केव्ही गौठाना फीडर का मेंटनेंस कार्य प्रस्तावित होने के कारण इस दिन प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस फीडर अंतर्गत जैन दादावाड़ी, सोनाहिल कॉलोनी, वैष्णवीधाम कॉलोनी, देवश्री विहार, गोठी कॉलोनी, इंडियन पब्लिक स्कूल, शारदा नगर, गौठाना, रानीपुर रोड, फांसी खदान, पाढ़ी हॉस्पिटल, बैतूल टाउन कॉलोनी, भिलवा टेक, कृष्णापुरा टिकारी, मोती वार्ड, न्यू बारस्कर कॉलोनी, बसोड़ी मोहल्ला आदि क्षेत्र आते हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल/पंडित पं. प्रदीप मिश्रा जी की शिवपुराण कथा अपडेट /कथास्थल पर दो लाख श्रद्धालुओं के बैठने की हो रही व्यवस्था

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
आगामी 12 से 18 दिसंबर तक होगी पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा 


बैतूल। बैतूल के शिवधाम कोसमी में आगामी 12 से 18 दिसंबर तक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। जिसके चलते फिलहाल लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं के लिए बैठक व्यवस्था की जा रही है। 

मां ताप्ती शिवपुराण कथा समिति के सह संयोजक आशु किलेदार ने बताया कि कथा के लिए 600 बाय 84 फीट का डोम तैयार किया जा रहा है। इसके मेन स्ट्रक्चर का काम किया जा चुका है। अब इसे ऊपर से ढंकने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। मुख्य डोम के अलावा इसके बगल में भी पंडाल लगाया जाएगा। प्रारंभिक अनुमान के आधार पर करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यदि इससे अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं तो और भी पंडाल लगाए जाएंगे ताकि किसी को भी खुले आसमान के नीचे बैठकर कथा सुनने को मजबूर न होना पड़े। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर तक डोम और पंडाल का काम पूरा कर लिया जाएगा। आयोजन स्थल पर सभी तैयारियां की जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न उठाना पड़े। 
सेवा करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे युवा 
आयोजन को देखते हुए शहर और आसपास के युवा रोजाना बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम के दौरान सेवा देने की पेशकश कर रहे हैं। इनका विधिवत पंजीयन कर उन्हें आवश्यक जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही है। बुधवार को भी कथा स्थल पर युवा श्रद्धालुओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। इसके साथ ही आयोजन के सह संयोजक आशु किलेदार के द्वारा शिवपुराण कथा को संपन्न करवाने का संकल्प युवा शक्ति को दिलवाया गया।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें