Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 12 दिसंबर 2022

मुलताई में जमकर बरसे बदरा, 1 घंटे हुई बारिश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

मुलताई सहित जिले भर में आज बारिश हुई। मुलताई में आज दिन भर से ही बदली का माहौल बना हुआ था। फिर देर शाम जमकर बारिश हुई। इस बारिश से सभी प्रकार की फसलों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 2 से 3 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

तालाब में डूबे दोनों युवकों के मिले शव एसडीआरफ ने ढूंढ निकाले, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
महिलावाड़ी के डैम में रविवार को दो युवक डूब गए थे, जिनके शव सोमवार को एसडीआरफ की टीम ने तालाब से निकाले। कल अधेरे के कारण शव नहीं मिल पाए थे।
आज सुबह  अभियान फिर शुरू किया गया। जिसके एक घण्टे बाद ही दोनों युवकों के शव तालाब में मिल गए।  मुलताई के सरकारी अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।
सावरी ग्राम निवासी हिमांशु पाठेकर उम्र 20 साल व भयावाड़ी बैतूल निवासी राहुल उइके उम्र 20 साल, दोनों महिलावाड़ी के खेत में सोयाबीन की दावन करने के लिए गए हुए थे।  दावन के बाद दोनों पास ही बने तालाब में नहाने के लिए चले गए थे।
जब बहुत देर तक वे दोनों नहाकर बाहर नहीं आए तो लोग तालाब पर पहुंचे। जहां पर एक युवक की चप्पल भी पड़ी हुई दिखाई दी। जिसके बाद से ही एसडीआरफ टीम दोनों को तालाब में खोज रही थी। कल रेस्क्यू अभियान को अंधेरा हो जाने के बाद रोक दिया गया था। आज सुबह 9 बजे से फिर अभियान को शुरू किया गया, इसके 1 घंटे के भीतर ही दोनों के शव टीम के हाथ लग गए।

-------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोतवाली पुलिस ने किया वाहन चोरी का बडा खुलाशा कुल 12. मोटरसाईकिल किमती 7 लाख रूपये की जप्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


जिलें में हो रही वाहन चोरीयो की बढती बारदातो पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी के निर्देशन मे अनु.वि.अधि. पुलिस महोदय सुश्री सृष्टि भार्गव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आरोपीगणों से मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तरत्मय में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह के व्दारा टीम गठित की गई थी। दिनांक 11.12.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सोनाघाटी रेल्वे फाटक के पास पुरानी मोटरसाईकिल इस्तेमाली पेशन भी हीरो मोटरसायकिल कम रेट में बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है मोटरसाईकिल चोरी जैसी लगती है कि मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचा जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा तो कुछ • लोग सोनाघाटी रेल्वे फाटक में उक्त हुलिया के दो व्यक्ति डिलक्स मोटरसाईकिल काले लाल रंग की बिना नंबर के लिये दिखे जो पुलिस का देखकर भागने की हरकत में आये जिन्हें हमराह स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम ओमप्रकाश पिता दशरू साहू उम्र 36 साल नि. रामनगर चौक पाढर बैतूल (2) राजेश पिता कुंदन नागले उम्र 35 साल निवासी सोनाघाटी बैतूल का होना बताया जिनसे उक्त मोटरसाईकिल के कागजात पूछे जिन्होंने कागजात न होना बताया जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर हिकमतमली से पूछा जो दोनो ने उक्त मोटरसाईकिल बैतूल जिले के आलावा होशंगाबाद, भोपाल, सिहोर जिले से करीबन 12 गाडीयाँ चोरी करना बताया । आरोपीगणो के विरूध्द अपराध धारा 41 (14) 102 जाοफौ0 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपीगणो कि गिर एवं पुलिस कि भुमिका:- प्रकरण विवेचना दौरान दोनो आरोपीगणो 1. ओमप्रकाश पिता दशरू साहू उम्र 36 साल नि. रामनगर चौक पाढर बैतूल 2. राजेश पिता कुंदन नागले उम्र 35 साल निवासी सोनाघाटी बैतूल के कब्जे से कुल 11 मोटरसाईकिल व 1 एक्टिवा स्कूटी कुल किमती मशरूका 700000/- रू. का बरामद किया गया है । पुलिस टीम- उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह, उनि नितिन पटेल, प्र. आर. नीलेश मीणा, आर. नवनीत, आर. लालसीग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*बोरवेल मे गिरने के फलस्वरूप बच्चे की मृत्यु होने पर लापरवाही बरतने वाले आरोपी खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर

थाना आठनेर के ग्राम मांडवी के तन्मय पिता सुनील साहू उम्र 08 साल जिसकी दिनांक 06.12.2022 को खेलते वक्त मांडवी जूनावानी रोड पर स्थित नानकराम चौहान के खेत के बोरवेल मे गिरने से मौत हो गयी थी जो घटना पर थाना आठनेर मे मर्ग क्रमांक 138/2022 धारा 174 जाफौ का कायम कर मृतक बालक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनो के बयान व मर्ग जांच उपरात आरोपी खेत मालिक नानकराम पिता दमडया चौहान निवासी मांडवी के विरूद्ध थाना आठनेर पर अपराध क्रमांक 552/2022 धारा 304 भादवि का अपराध कायम कर अनुसंधान मे लिया गया है.
वीडियो 


 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम : बारव्ही निवासी प्रज्जवल के हृदय रोग का निशुल्क ऑपरेशन हुआ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 


जिले के ग्राम बारव्ही सेहरा निवासी श्रीमती प्रियंका पति श्री रवि सोनारे के घर 13 फरवरी 2020 को पहले बच्चे प्रज्जवल का जन्म हुआ। कुछ महीने बीतने पर प्रज्जवल बार-बार बीमार होने लगा। आंगनबाड़ी भ्रमण के दौरान आरबीएसके टीम द्वारा प्रज्जवल की जांच की गई। जांच में हृदय विकार की शंका होने पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा की टीम के डॉ. गोविन्द साहू, डॉ. वंदना शाक्य एवं फार्मासिस्ट दयानंद गढ़ेकर द्वारा जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के माध्यम से प्रज्जवल सोनारे की समस्त जांच कराई गई। प्रज्जवल को शल्य चिकित्सा हेतु चिन्हित किया जाकर उसके परिजनों को निशुल्क उपचार संबंधी सलाह एवं पर्याप्त परामर्श दिया गया।
जन्मजात हृदय रोग की शल्य क्रिया में जोखिम अधिक होने से एवं कम वजन के चलते माता पिता हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। आरबीएसके टीम के परामर्श एवं सहयोग से परिजनों को सहमत किया गया। सिद्धांता रेड क्रॉस हॉस्पिटल भोपाल में 30 अगस्त 2022 को प्रज्जवल सोनारे की जन्मजात हृदय रोग की निशुल्क शल्य क्रिया सम्पन्न हुई। प्रज्जवल अब स्वस्थ है। प्रज्जवल के परिजन निशुल्क ऑपरेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार मानते हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सख्ती से बंद कराए जाएंगे खुले बोरवेल बंद करने का खर्च बोर मालिक को वहन करना होगा एक सप्ताह बाद बोर खुला पाए जाने पर होगी एफआईआर,

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को समूचे जिले जांच कराकर एक सप्ताह के भीतर खुले पड़े बोरवेल के गड्ढों को सख्ती से बंद करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस तरह के बोरवेल को बंद करने का व्यय संबंधित बोरवेल मालिक को वहन करना होगा।
कलेक्टर ने कहा है कि एक सप्ताह बाद बोरवेल खुला पाए जाने की स्थिति में बोरवेल मालिक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही दस हजार रूपए का जुर्माना भी अधिरोपित किया जाएगा।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा, पावन हुई धरा, आज से शुरू होगी शिवपुराण कथा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

आयोजन स्थल पर डोम और पंडाल लगाने का काम पूरा हो चुका है। वहीं बेरिकेडिंग का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। मंच और व्यास पीठ भी तैयार की जा चुकी है। मंच के पीछे का बैकग्राउंड पूरी तरह से ताप्तीमय है। इसके लिए माँ ताप्ती की प्रतिमा, सरोवर सहित मंदिरों के चित्रों का फ्लैक्स लगाया गया है। नरसिंहपुर से आई सोम आर्ट डेकोरेशन की टीम ने मंच का बैकग्राउंड तैयार किया है। 

कथा स्थल की लोकेशन जानने इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कथा स्थल तलाशने में असुविधा न हो, इसके मद्देनजर आयोजन समिति ने आसान व्यवस्था की है। समिति ने श्री शिव महापुराण कथा के लिए एक नंबर 02240375746 जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर कथा स्थल और कार्यक्रम से संबंधित जानकारी व्हाट्सएप कर दी जाएगी। जानकारी में कथा स्थल का लोकेशन और इसके अलावा अन्य जो कार्यक्रम प्रतिदिन किए जाएंगे, उसका भी ब्यौरा रहेगा।

बाहर के श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू
आयोजन में कथा सुनने के लिए अन्य प्रदेशों और जिलों से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु आएंगे। बाहर के इन श्रद्धालुओं का दो दिन पहले से ही कथा स्थल पर पहुंचना शुरू हो चुका है। आज भी बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालु पहुंचे। आयोजन समिति द्वारा इनके भोजन, ठहरने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। 

समय से पूर्व पहुंचने की अपील
आयोजन समिति ने कथा सुनने के लिए रोजाना आने वाले बैतूल शहर और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अपील की है कि परेशानियों से बचने वे समय से पूर्व कथा स्थल पर पहुंच कर अपना स्थान ग्रहण कर लें। यदि सुबह 11 बजे तक सभी पहुंच जाएं तो कथा प्रारंभ होने के समय किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होगी। इसके अलावा सभी अपने साथ पानी की बोतल और चप्पल-जूते रखने के लिए प्लास्टिक का बैग या पॉलिथीन जरूर लाएं। साथ ही कोई कीमती वस्तु लेकर या अधिक जेवर पहनकर ना आएं। कथा स्थल पर अपने सामान और साथ आए बच्चों व बुजुर्गों का स्वयं ध्यान रखें। इसके अलावा यदि किसी को कथा स्थल पर कोई सामान पड़ा मिलता है तो उसे खोया-पाया काउंटर पर जमा कराएं, ताकि उसे संबंधित व्यक्ति को लौटाया जा सके।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें