ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
थाना गंज पुलिस द्वारा रामनगर क्षेत्र में हुये अंधे कत्ल का किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी एवं डी.एस.पी. महिला सेल सुश्री पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा रामनगर क्षेत्र में हुये अंधे कत्ल का खुलासा किया गया तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनाँक 27.12.2022 का दरम्यानी रात को सूचना प्राप्त हुई कि ढीमर मोहल्ला रामनगर क्षेत्र में किसी व्यक्ति की गला काटकर हत्या की है सूचना पर रवाना होकर मौके पर पहुंचे जहा पर फरियादी संजु बोरवार पिता शंकर बोरवार उम्र 34 वर्ष निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके बड़े भाई दिलीप बोरवार पिता शंकर बोरवार उम्र 38 वर्ष निवासी डीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल की ढीमर मोहल्ला स्थित मैदान (प्लाट) में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काटकर हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्र. 543/22 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरानें विवेचना के तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर एवं मुखबिरो की सूचना पर आरोपी मोतीराम उर्फ मोती पिता राजु खडिया उम्र 27 साल निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल से हिकमत अमली से पूछताछ करते आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया जिसमें मृतक की पत्नी रानु उर्फ दुर्गा के साथ अवैध संबंध होना बताया तथा मृतक द्वारा दोनो पर शंका करने की बात पर तथा घटना दिनाँक को रानु उर्फ दुर्गा के साथ मारपीट करने के कारण मृतक की पत्नी रानु उर्फ दुर्गा के साथ मिलकर धारदार चाकू से गला काटकर हत्या करना स्वीकर किया। जिन्हें गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है।
नाम आरोपीगण :- 1- मोतीराम उर्फ मोती पिता राजु खडिया उम्र 27 साल निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर 2- रानु उर्फ दुर्गा पति स्व. दिलीप बोरवार उम्र 32 साल निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, निरीक्षक दीपक पाराशर, निरीक्षक अनुराग प्रकाश, निरी. रत्नाकर हिंगवे, उनि संदीप परतेती, उनि छत्रपाल धुर्वे, उनि रवि शाक्य, सउनि मेघराज लोहिया, प्र. आर. 79 मयूर, प्रआर. 351 संदीप इमना, प्र. आर. 422 हितूलाल, आर. 56 नितीन, आर 633 कमलेश, म.प्र. आर. 354 भारती राजपुत, म. आर. 658 अमृता, सैनिक 195 अमित, सैनिक 46 महेन्द्र, से 48 नितीन, से. 175 शुभम, से. 133 बंडु दरवई तथा सायबर सेल आरक्षक 147 राजेन्द्र धाडसे, आर. 236 बलराम की सराहनीय भूमिका रही।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें