Pages

रविवार, 29 जनवरी 2023

मुलताई/ दो घटना में तीन की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 


पहली घटना
डंपर ने बाइक को टक्कर मार युवक को कुचला, मौत
मुलताई के ग्राम शेरगढ़ से ग्राम सालईढाना जाने वाले मार्ग पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार  ग्राम बोरगांव शेरगढ़ निवासी अजय पिता अर्जुन देशमुख (22) बाइक की मौत हो गई है। वह ग्राम सालई ढाना से वापस ग्राम शेरगढ़ बोरगांव लौट रहा था। उसके साथ कमलेश ओमकार था। मार्ग में पत्थर भरकर जा रहे डंपर के चालक ने अजय की बाइक को टक्कर मार दी। 

दूसरी घटना
ट्रक पलटने से 2 मजदूरों की मौत, 2 घायल
मुलताई के अंर्तगत आने वाले साईखेड़ा से बानूर मार्ग पर ग्राम बानूरखापा के पास शुक्रवार देर रात में ट्रक पलट गया। घटना में ट्रक में सवार दो मजदूरों की घटना में मौत हो गई। वहीं दो मजदूर गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
बैतूल की ओर से मुलताई आ रहा ट्रक ससुंद्रा चेक पोस्ट से बचने के लिए सांईखेड़ा मार्ग से गुजर रहा था। ट्रक में मुलताई निवासी चार मजदूर सवार थे। जो की रास्ते में से ही सवार हुए थे, ये चारों लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठे थे।  अचानक ट्रक बानूरखापा के पास कच्चे मार्ग पर पलट गया। 
 मुलताई निवासी मजदूर मुन्ना पिता झनकलाल (45) की मौत हो चुकी थी।
 घायल विक्रम पिता कमल ठाकुर ( 55 ), लाहनू पिता प्यारेलाल (55) और जीवन पिता रामा बारंगे (45) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। जहां विक्रम ठाकुर ने दम तोड़ दिया। 
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें