ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।सारणी
पुलिस थाना सारणी जिला बैतूल में आवेदक खान प्रबंधक नरेशसिंह पिता श्री धामसिंह उम्र 58 साल निवासी जवाहर नगर पाथाखेडा ने दिनाक 03/01/2023 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 02/01/2023 के रात्री में छतरपुर 02 खदान से बिजली का केवल वायर कीमती 28,000 रुपये का अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 380 भा.दं.वि. का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरूध्द कायम कर विवेचना कि गई तथा आवेदक सतोष नागले पिता रामप्रसाद नागले उम्र 40 साल निवासी एम.क्यू. न. 1234 शक्ति नगर शोभापुर कालोनी ने दिनांक 18/01/2023 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 17/01/2023 के रात्री में छतरपुर 02 दान से बिजली का केवल वायर अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 32/2023 धारा 380 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियो के विरूध्द कायम कर विवेचना कि गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिमाला प्रसाद के आदेशानुसार से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन में श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रत्नाकर हिगये के व्दारा चौकी पाथाखेडा से टीम गठित कर त्वारित कार्यावाही के निर्देश के पालन में मुखविर सूचना के आधार पर संदेही 1 बटी चौहान 2. जाम गिरी 3. मारोति 4. राकेश से पूछताछ कि गई जिन्होने दिनांक 02/01/2023 तथा दिनांक 17/01/2023 कि रात्री मे छतरपुर 02 खदान में बिजली के केवल वायर चोरी कर आपस में बाटना स्वीकार किया आरोपीगण (1) मान्या उर्फ बटी चौहान पिता राजू चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी सुभाष नगर पाथाखेडा थाना सारणी जिला बैतूल (2) जाम गिरी पिता ज्ञानू गिरी उम्र 20 वर्ष निवासी बगडोना बस्ती थाना सारणी जिला बैतूल (3) मारोति आरसे पिता गरीबदास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम शोभापुर गाँव थाना सारणी जिला बैतूल (4) बिकी उर्फ राकेश खण्डेलवार पिता भगलाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम शोभापुर गाँव थाना सारणी जिला बैतूल से अपराध क्र. 05/2023 धारा 380 भादवि तथा अपराध क्र. 32/2023 धारा 380 भादवि में चोरी गये केवल वायर तथा घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त कि गई है तथा मुखविर सुचना पर आरोपी (1) मयुर पिता संजय सौदागर उम्र 21 वर्ष निवासी जगजीवन नगर पाथाखेडा थाना सारणी जिला बैतूल (2) मनीष पिता छितवा प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी सुभाष नगर वार्ड नं. 22 थाना सारणी जिला बैतूल से सफेद रंग की ACE MEGA क्रमांक MP 40GA 1064 मे भरा हुआ 30 बोरी कोयला कीमती करीबन 10.000 रूपये का विधिवत्त जप्त कर आरोपी मयुर तथा मनीष को विधिवत्त अपराध क्र. 41/2023 धारा 379 भादवि 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम में गिरफ्तार किया हे थाना सारणी के अपराध क्र. 05/2023 धारा 380 भादवि तथा अपराध क्र. 32/2023 धारा 380 भादवि. अपराध क्र. 41/2023 धारा 379 भादवि 4/21 खान एव खनिज अधिनियम के अंतर्गत तीन अपराधों में करीबन 5,00,000 पाँच लाख रूपये कि सम्पत्ति जप्त कि गई है सम्पूर्ण कार्यावाही में थाना सारणी जिला बैतूल के सउनि एस. एम. हुसैन प्र. आर. 165 रामदास रघुवंशी, आर 684 कमलेश उइके, सैनिक क्र 20 सुभाष तथा डब्लु.सी. एल. सुरक्षा गार्ड कलीम उद्दीन सिद्दीकी प्रदीप वरखडे, अतीक खान की मुख्य भूमिका रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें