ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत गुरूवार को विकासखंड घोड़ाडोंगरी के ग्राम जुवाड़ी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ग्राम सलैया की निकिता पंवार एवं छिंदवाड़ा के राहुल कुमार परिणय बंधन में बंधे।
निकिता बताती है कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण विवाह करने में कठिनाई जा रही थी। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी मिली। जिसके तहत पंचायत में पंजीयन करवाया। गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में वह परिणयबंधन में बंधी। निकिता ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत विवाह करने पर उसे भेंट स्वरूप डायनिंग सेट, टेबल-कुर्सी, बिस्तर सेट, टीवी, 51 बर्तन, दीवार घड़ी, पंखा, सिलाई मशीन सहित चांदी का मंगलसूत्र, बिछिया, पैरपट्टी, बिंदिया भेंट किए गए। इसके अलावा 11 हजार रुपए का चेक भी मिला है। निकिता ने प्रदेश सरकार द्वारा मिली इस सहायता के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें