ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल प्रभूढाना
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड एक ग्राम में हायर सेकेंड्री की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां 22 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि दो की सेवाए समाप्त करने के प्रस्ताव तैयार किए गए है।
मामला प्रभु ढाना स्कूल का है जहां जिला स्तरीय फ्लाइंग स्कॉट ने नकल करवाने का प्रयास करते प्राचार्य समेत शिक्षको और भृत्यो को रंगे हाथ पकडा।
सोमवार 06 मार्च 2023 को आयोजित हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं अन्य वैकल्पिक विषयों की परीक्षा के दौरान जिला स्तरीय उडनदस्ता दल द्वारा शासकीय उमावि प्रभुढाना स्थित परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण में शिक्षकों एवं भृत्यों द्वारा नकल सामग्री बनाए जाने और परीक्षार्थियों को अनुचित लाभ पहुचाया जाना पाया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभुढाना में दो शालाओं- शासकीय उमावि प्रभुढाना एवं शासकीय उमावि चुनालोहमा के परीक्षार्थी, परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। इन्ही दोनो शालाओं के 5 शिक्षक एवं परीक्षा केन्द्र पर भृत्य का कार्य कर रहे हैं
इसमें से एक भृत्य, परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में स्थित प्राथमिक शाला भवन के कक्ष में बैठकर प्रश्न पत्र में आए प्रश्नों के लिये नकल सामग्री तैयार करते हुए पाए गए।
इन लोगों पर हुई कार्रवाई
इस कृत्य को अत्यंत गंभीर मानते हुए कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस पूरे घटनाक्रम में 01 हाईस्कूल प्राचार्य, 02 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 05 माध्यमिक शिक्षक, 10 प्राथमिक शिक्षक, 01 संशाशि एवं 03 भृत्य कुल 22 लोक सेवकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित / सेवा समाप्त किये जाने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को दिये गये है।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से परीक्षा केन्द्र उमावि प्रभुद्धाना के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित शासकीय हाईस्कूल चिखली (भीमपुर) के केन्द्राध्यक्ष को तत्काल हटाये जाने के निर्देश जारी किये गए है। इसके साथ ही 1 विभागीय उच्च माध्यमिक शिक्षक को निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये गये निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 उमाशि एवं 01 प्राचार्य हाईस्कूल के निलम्बन के प्रस्ताव आयुक्त स्तर पर प्रेषित किये गये है। सहायक आयुक्त आजाक विभाग द्वारा कलेक्टर के माध्यम से 05 माध्यमिक शिक्षक के निलम्बन के आदेश जारी करते हुए 10 प्राथमिक शिक्षक एवं 02 भृत्य को तत्काल प्रभाव से परीक्षा जैसे संवेदनशील कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलम्बन किये जाने के आदेश जारी किये गये है। साथ ही 01 संविदा शाला शिक्षक एवं 01 दैनिक वेतन भोगी भृत्य की सेवाऐं समाप्त करने की कार्यवाही की गई है।
नियमानुसार परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में अनधिकृत रूप से व्यक्तियों की उपस्थिति प्रतिबंधित है। साथ ही परीक्षा कार्य में उसी शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं को न तो पर्यवेक्षण कार्य सौंपा जाना है और न ही परीक्षाकाल में उपस्थित होना है।
कार्यवाही का स्वरूप
निरीक्षण दल द्वारा प्राथमिक शाला भवन के कक्ष में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं के कथन प्राप्त किये गये। कक्ष में पाई गई पाठ्य पुस्तकें, विषय की गाइड, कागज कार्बन, जिन पर नकल बनाये जाने का कार्य किया जा रहा था। मोबाईल जब्त कर पंचनामा बनाया गया। केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष द्वारा मोबाईल फोन निर्धारित समय में पंचनामा बनाकर अलमारी में सील बन्द कर नहीं रखे गए थे। प्राथमिक शाला के कक्ष में पाए गए मोबाईल पर आज का ही प्रश्न पत्र स्केन प्रति में पाया गया परीक्षा कार्य से जुड़े भूत्य, प्राथमिक शाला कक्ष एवं परीक्षा भवन के मध्य आते जाते पाया गया।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें