Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 14 मार्च 2023

बैतूल जिला/ चारोली चोर आरोपी गिरफ्तार, 3.5 लाख कीमती

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । थाना गंज,जिला- बैतूल


बैतूल जिला पुलिस द्वारा वन उपज चारोली (चिरोंजी) ग्रेन मर्चेन्ट की दुकान, बाबू चौक गंज बैतूल में हुई चोरी का गंज पुलिस ने  खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


घटना का विवरण
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11/03/2023 को फरियादी सुरेश कुमार राठौर पिता कन्हैया राठौर उम्र 65 वर्ष निवासी गांधी नगर गंज बैतूल द्वारा रिपोर्ट की गयी कि दिनांक 4 मार्च 2023 की दरमियानी रात में वन उपज चारोली (चिरोंजी) ग्रेन मर्चेन्ट की दुकान बाबू चौक गंज बैतूल में कुल 310 किलो ग्राम चारोली (चिरोंजी) कुल किमती 3,50,000/- रुपये की को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 88/23 धारा 457380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी हेतु टीम तैयार की गयी। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर पाया गया कि चारोली चोरी करने वाले चोरों द्वारा एक नीले रंग की तीन पहिया की आपे (Ape) लोडिंग ऑटो का उपयोग कर चारोली चुरा कर लेकर गये हैं। उक्त लोडिंग ऑटो की शिनाख्त कर प्रकरण में चार आरोपियों को थाना बोरदेही क्षेत्र ग्राम बामला, ग्राम इटावा और ग्राम बिजोरी से आज दिनांक 14/03/2023 को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में आरोपियों से कुल 310 किलो ग्राम चारोली (चिरोंजी) एवं घटना में प्रयुक्त वाहन नीले रंग की लोडिंग ऑटो करीब 4,00,000/- रुपये कुल मशरुका 7,50,000/- रुपये का जप्त किया गया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम आरोपी-

1. गजानंद उर्फ आनन्द गोहे पिता कन्हैया गोहे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बामला थाना बोरदेही,

2. ब्रजेश पिता बिनोरी पन्द्रराम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम इटावा थाना बोरदेही,

3. निलेश यदुवंशी पिता लखन यदुवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजोरी थाना बोरदेही एवं 4. रोहित बिहारे पिता प्रेम बिहारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजोरी थाना बोरदेही जिला बैतूल

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ए. बी. मर्सकोले, उनि रवि शाक्य, उनि आदित्य करदाते, सउनि उमेश बिल्लारे, प्र. आर. अशोक तिवारी, प्र. आर. मयूर, आर. नितीन प्र. आर. संदीप, प्र. आर. हितूलाल, आर. सचिन, आर. कमलेश, सैनिक अमित, बंडू की सराहनीय भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें