ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
जिला बैतूल पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार
दिनांक 25.03.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पवन पिता मूलचंद विश्वकर्मा निवासी बासन्याढाना द्वारा आपने मकान के पीछे वाले खेत में अवैध रूप से गांजे के पेड़ो की उगाई कर रहा है। थाना प्रभारी द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए । श्रीमान एसपी महोदय जी को अवगत कराया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारणी श्री रत्नाकर हिंगवे द्वारा टीम गठित किया गया । तस्दीग हेतु टीम को रवाना गया। हमराह फोर्से को पटवारी रामलाल कुमरे एवं स्वतंत्र साक्षीयो के साथ ग्रांम बासन् पहुचकर सूचना तस्दीक पर मौके पर पवन विश्वकर्मा के मकान के पीछे वाली भूमि में गांजे के पौधे जगह जगह लगाये हुऐ है मौके पटवारी के साथ निरीक्षण किया कुल 17 नग पौधे पाये गये जिनको नाप तौल कर कब्जा पुलिस लिया गया । एवं आरोपी पवन पिता मूलचंद विश्वकर्मा निवासी बासन्याढाना के विरूद्ध अपराध क्रमांक 159 / 2023 धारा 8ए, 20ए NDPS ACT कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मौके से फरार है।
उपरोक्त गठित टीम में निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे उनि नेपाल सिंह, सउनि संतकुमार परतेती, प्रआर 60 भजनलाल आर 475 सतीष, आर विनित, आर सुरेश की मुख्यभुमिका रही ।
---------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें