ग्रामीण मीडिया संवाददाता । चिचौली
थाना चिचोली क्षेत्रान्तर्गत पिछले कुछ दिनो से पनडुब्बी मोटर चोरी सूचना पर थाना हाजा पर अप0क0 61/ 2023 धारा 379 भादवि, अप.क्र. 214 / 2023 धारा 379 भादवि, अप.क्र.215/2023 धारा 379 भादवि, अप.क. 216/2023 धारा 379 भादवि0 का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल तथा एसडीओपी शाहपुर के निर्देशन चोरी गई मोटर की बरामदगी हेतु थाने से टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर संदेही किशोर पिता रामबकस उईके उम्र 31 साल निवासी सीताडोंगरी एवं बाबा उर्फ युवराज पिता धारासिंग उईके उम्र 22 साल निवासी हर्राबाडी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने पनडुब्बी मोटर चोरी का जुर्म स्वीकार किया आरोपियो के शिनाख्त पर 04 मोटर बरामद की गई है जिनमें से एक सौलर सिस्टम से चलने वाली मोटर किमती 72000 रु. और अन्य 03 पनडुब्बी मोटर किमती 30000 रू. कुल किमती 01 लाख रूपये लगभग की मोटर जप्त की गई है अन्य के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तरन्नुम खान, उनि खुशहाल बघेल, सउनि मुलायमसिंह, प्र०आर० जाकिर, प्रधान आरक्षक गोविन्द, आरक्षक मनीष, आरक्षक दिलीप, आरक्षक शुभम की विशेष भूमिका रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें