ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
थाना मुलताई क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा कबाड़ियों के विरुध्द कार्यवाही कर 130000 रुपये का मशरुका जप्त
जिले में अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही मुलताई पुलिस द्वारा संपादि की गई।
दिनांक 28.04.23 को कस्बा मुलताई में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर अवैध कबाड़ा व्यवसाय पर अंकुश लगाने के लिये अभियान के तहत जगह-जगह दबिश दी गई। जिसके परिणाम स्वरुप नेहरु वार्ड मुलताई मे मोहम्मद खान उर्फ असलम पिता मोजदार खान उम्र 39 वर्ष नि. नेहरु वार्ड मुलताई एवं हसन पिता सुभान शाह उम्र 45 वर्ष नि. नेहरु वार्ड मुलताई के प्रतिष्ठान पर दबिश देते कबाड़ा सामग्रियां बगैर वैद्य दस्तावेज के उपस्थित पाई गई जो चोरी के संदेह होने से मौके पर साक्षीयो के समक्ष जप्त कर पृथक-पृथक जुमला राशि 130000 रुपये का जिसमे मोसा, कार के पार्टस, केबल एवं तार, कृषि उपयोगी उपकरण आदि जप्त किये गये है। अभियुक्त का कृत्य धारा 41(1+4)/379 जाफौ. / भादवि का पाया जाने से इस्तगासा क्रं. 01,02/2023 कायम कर अनुसंधान मे लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई में पदस्थ निरीक्षक सुश्री प्रज्ञा शर्मा, उनि जी.एस. मण्डलोई, प्रआर. 485 रामानंद, प्रआर. 411 निलेश सोनी, प्रआर. 239 मेजरसिंह, आर. 441 देवा धुर्वे, आर. 50 संजय बैन, की भूमिका रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें