ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
बैतूल जिले में काफी दिनो से शिकायत मिल रही थी की सदर बाजार से बैल खरीद कर लोग इक्ट्ठा करके गौवंश परतवाडा महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाते है जो तत्कालीन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिदार्थ चौधरी के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई जिसमे निरीक्षक अजय सोनी थाना प्रभारी बैतूल, निरी. ए. बी. मर्सकोले थाना गंज तथा थाना प्रभारी बैतूल बाजार उनि फतेहबहादुर सिह, सउनि जुगल किशोर सिह, सउनि प्रवीण पचौरी, प्र.आर. 466 हरीशंकर मालवी, 170 दीवान सिंह, 555 संतोष मालवीय, आर. 369 शिव उइके, 227 राजकुमार, 591 सुरेन्द्र, 672 जितेन्द्र, 567 सचिन, नवनीत को निर्देशित कर तीनो थानो की टीम बनाकर सामूहिक रूप से दिनांक 24/04/2023 को गणेश घाट मरी माता के पास 80 नग गौवंश जप्त किये गये थे आरोपी कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनिल झरखंडे, भैय्यालाल राठौर, मनोज राठौर रमेश पवार, गोलू पवार, पकंज राठौर, सोनू राठौर, सल्लू राठौर के वगैरह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 189 / 23 धारा 4,6,7,9 म.प्र. कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम 5,7,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम का प्रकरण कायम किया गया आज आरोपी कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनिल झरखंडे, मनोज राठौर, भैय्यालाल राठौर, रमेश पवार को गिरफ्तार कर 10 बैल जप्त किया गया है कुल 90 बैलों के जप्त कर उनको गौशाला में सुरक्षित रखवाया गया है आज आरोपी कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनिल झरखंडे मनोज राठौर, भैय्यालाल राठौर, रमेश पवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है अन्य आरोपी की भी सरगरमी से तलाश की जा रही है इस कार्य से आमजनता मे काफी तत्कालीन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिदार्थ चौधरी की जगह जगह चौक चौराहे पर सराहना की जा रही है इस कार्य मे मुख्य भूमिका निरीक्षक अजय सोनी थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल, निरी. ए. बी. मर्सकोले थाना गंज तथा थाना प्रभारी बैतूल बाजार उनि फतेहबहादुर सिह, सउनि जुगल किशोर सिंह, सउनि प्रवीण पचौरी, प्र.आर. 466 हरीशंकर मालवी, 170 दीवान सिंह, 555 संतोष मालवीय, आर. 369 शिव उइके, 227 राजकुमार 591 सुरेन्द्र, 672 जितेन्द्र, 567 सचिन, नवनीत थाना प्रभारी बैतूल, गंज, एवं बैतूल बाजार उप निरी. फतेहबहादुर एवं उनके स्टाफ द्वारा भूमिका निभाई गई है। ----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें