ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
बैतूल जिले के मुल्ताई तहसील का मामला सामने आया है,घटना में मुल्ताई के आंबेडकर वार्ड में जेवर चमकाने के नाम पर हेमलता कुशवाह से दो युवक सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए। वह घर पर बेटी के साथ थीं इस दौरान जेवर चमकाने का पाउडर बेचने वाले दो लोग आए। दोनों ने कहा पाउडर से बर्तन और सोने के जेवर भी साफ हो जाते हैं। पाउडर से जेवर धोने पर चमकने लगते हैं। दोनों ने एक लोटा पाउडर लगाकर साफ किया। लोटा पूरी तरह से साफ हो गया। उसके बाद दोनों ने कहा वह सोने के
जेवर भी चमका देंगे। इस पर हेमलता ने गले की सोने की चेन और बेटी की सोने की अंगूठी निकालकर दे दी। दोनों युवकों ने जेवर लेकर एक पुड़िया में रख दिए और कहा इसे फ्रिज में रख दो। कुछ देर बाद चेन और अंगूठी चमकने लगेंगी। हेमलता बेटी के साथ पुड़िया फ्रिज में रखने के लिए कमरे में गई । अंदर जाकर पुड़िया खोलकर देखी तो उसमें पत्थर निकले। तत्काल उसने बाहर आकर देखा तो दोनों युवक फरार हो गए थे। हेमलता ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें