ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आमला
बैतूल जिले के अतंर्गत आने वाले बोरदेही थाने के हरन्या गांव में पति ने पत्नी का एक हाथ तोड़ दिया और देवर ने भी महिला के साथ गाली गलौच कर बदसलूकी की जिसके बाद ग्राम हरन्या निवासी स्नेहलता प्रजापति ने शिकायत की। उन्होंने पुलिस को बताया कि आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाने की बात को लेकर पति पप्पू प्रजापति के साथ विवाद हो गया। स्नेहलता ने पति को बाइक से आमला चलने के लिए कहा, लेकिन उसने ट्रेन या बस से जाने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस चल रही थी। इस दौरान स्नेहलता का देवर अजय वहां पर आ गया और भाभी को गालियां देकर अभद्रता करने लगा।
इस बीच पति पप्पू ने पत्नी स्नेहलता को कुदाल का बेसा मार दिया, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। पीड़िता की शिकायत पर बोरदेही पुलिस द्वारा पति पप्पू प्रजापति और देवर अजय प्रजापति के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 का प्रकरण दर्ज कर पति पप्पू प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित स्नेहलता प्रजापति ने बताया पुलिस ने अभी तक देवर अजय पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि पति के अलावा देवर भी आए दिन गाली गलौच कर विवाद करता है।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें