Pages

गुरुवार, 5 जनवरी 2023

*ताप्ती महोत्सव की तारीख तय, शब्बीर कुमार व इशिता देगें प्रस्तुति*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

संस्कृति संचालनालय ने ताप्ती महोत्सव की तारीख घोषित कर दी है। 12 जनवरी से 3 दिवसीय महोत्सव आयोजित होगा। ताप्ती महोत्सव की तारीख का इंतजार नगर सहित पूरे क्षेत्रवासी बेसब्री से कर रहे थे। बुधवार को संस्कृति संचालनालय के उप संचालक वंदना पाण्डेय ने तारीख के साथ कार्यक्रम भी घोषित कर दिया। 

12 जनवरी को नृत्य नाटिका, लोकनाट्य एवं सुगम संगीत होगा। जिसमें प्रीति तिवारी द्वारा श्रीराम आधारित नृत्य नाटिका, इंटलेक्चुअल वेलफेयर एंड आर्ट सोसायटी द्वारा भगवद्ज्जुकम लोकनाट्य, शब्बीर कुमार एवं ग्रुप सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगे



13 जनवरी को लोकनृत्य, लोक गायन एवं सुगम संगीत होगा। जिसमें पूजा श्रीवास्तव द्वारा अखाड़ा लोकनृत्य, समप्रिया पूजा निषाद द्वारा ज्वारा राऊत नृत्य, मणिदेव ठाकुर द्वारा बुंदेली गायन, इशिता विश्वकर्मा एंव ग्रुप द्वारा सुगम संगीत प्रस्तुत किया जाएगा।



14 जनवरी को कबीर गायन एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें मान सिंह भोंदिया द्वारा कबीर गायन, कवि बलराम श्रीवास्तव, धमचक मुल्तानी, अशोक भाटी, कमलेश शर्मा, प्रतीक चौहान एंव सलोनी राना कविता प्रस्तुत करेंगे। 

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।