नागपुर- भोपाल हाइवे क्रमांक 47 पर बैतूल जिले के अंर्तगत आने वाले शाहपुर के मगरडोह के बीच चिलमटेकरी स्थित राजस्थानी ढाबे पर शनिवार सुबह 10 बजे एक खड़े ट्रक में आग लग गई। ट्रक कोटा से हैदराबाद पशु आहार लेकर जा रहा था। ट्रक चालक ने हाइवे किनारे ढाबे पर ट्रक को खड़ा किया और हेल्पर के साथ ढाबे पर चला गया। वहां चाय पीने के बाद उसने हेल्पर को ट्रक की सफाई के लिए कहा, हेल्पर ट्रक की सफाई कर रहा था, तभी ड्राइवर को केबिन से धुआं उठता दिखाई दिया।
लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर टीआई शिवनारायण सिंह मुकाती पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे। फोरलेन निर्माण में लगी मिलर मशीन की मदद से पहले आग को काबू पा लिया। इसके बाद घोड़ाडोंगरी की फायरब्रिगेड भी पहुंच गई। इससे आग बुझाई गई। घटना में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जल गया।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।