Translate
ख़बरें विस्तार से
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : सलैया की निकिता और छिंदवाड़ा के राहुल बंधे परिणय बंधन में
बैतूल/ महिला की लाश पर लग गए थे कीड़े, मौत पर कई सवाल, परिवार ने रुकवाया अंतिम संस्कार
भाई ने बताया उनकी बहन शिवानी का विवाह गंज निवासी अविनाश बाजपेयी से हुआ था। चार-पांच सालों से उनके पति व तीन बच्चे अलग रहते हैं। शिवानी ससुराल में ही ऊपर की मंजिल पर रहती थी, वहीं उसके देवर- देवरानी और सास रहती है। सुबह मेरी बेटी के वाटसएप पर भांजी का मैसेज आया कि शिवानी की मौत हो गई। हम नागपुर से बैतूल पहुंचे तो पता चला कि शव गंज मोक्षधाम ले गए हैं।हम गंज मोक्षधाम में आए, जहां बहन का शव देखा तो शव में कीड़े लगे हुए थे। इससे लग रहा है कि उसकी मौत चार से पांच दिन पहले ही हो गई है। हमें शक है कि ससुराल के लोगों द्वारा उस पर ध्यान नहीं दिया और भूख व प्रताड़ना से उसकी मौत हुई है। जहां वह रहती थी, वहां की लाइट भी काट दी थी।
वह मानसिक बीमार थी। भाई उनके साथ नहीं रहते थे। पड़ोसियों को भी वह गालिया देती थी। इसी कारण उनके पास कोई जाता नहीं था। सुबह बदबू आने पर मैंने ऊपर जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। मायके पक्ष के लोगों द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं।
शेयर मार्केट जैसा हुआ गेंहू का हाल, रेट गिरने पर बढ़ने लगे समर्थन मूल्य पर बेचने वालों की संख्या
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)