Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 14 मार्च 2023

एच-3 एन-2 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला


स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीजनल इन्फ्लूएंजा सब टाईप (एच-3, एन-2) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
सीएमएचओ डॉ. सुरेश कुमार बौद्ध ने बताया कि भारत के विभिन्न प्रदेशों में इन्फ्लूएंजा सब टाईप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की सूचना प्राप्त हुई है।

लक्षण- इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ (वीजिंग साउण्ड) शामिल हैं।

इन्फ्लूएंजा सब टाइप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु क्या करें-
हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोऐं, मास्क पहने एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, मुंह और नाक को ढंकें, छींकते और खांसते समय मुंह को ढंक कर रखें, अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें, हाथों से बार-बार आंख और नाक को छूने से बचें, पैरासिटेमॉल टेबलेट का सेवन बुखार और बदन दर्द में करें।

इन्फ्लूएंजा सब टाईप (एच-3, एन-2) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु क्या न करें-
हाथ न मिलायें, छू कर अभिवादन न करें, सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें, दूसरों के साथ नजदीक बैठकर भोजन ग्रहण न करें, एन्टीबायोटिक औषधि का सेवन बिना चिकित्सक के परामर्श के न करें।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/ चारोली चोर आरोपी गिरफ्तार, 3.5 लाख कीमती

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । थाना गंज,जिला- बैतूल


बैतूल जिला पुलिस द्वारा वन उपज चारोली (चिरोंजी) ग्रेन मर्चेन्ट की दुकान, बाबू चौक गंज बैतूल में हुई चोरी का गंज पुलिस ने  खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


घटना का विवरण
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11/03/2023 को फरियादी सुरेश कुमार राठौर पिता कन्हैया राठौर उम्र 65 वर्ष निवासी गांधी नगर गंज बैतूल द्वारा रिपोर्ट की गयी कि दिनांक 4 मार्च 2023 की दरमियानी रात में वन उपज चारोली (चिरोंजी) ग्रेन मर्चेन्ट की दुकान बाबू चौक गंज बैतूल में कुल 310 किलो ग्राम चारोली (चिरोंजी) कुल किमती 3,50,000/- रुपये की को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 88/23 धारा 457380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी हेतु टीम तैयार की गयी। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर पाया गया कि चारोली चोरी करने वाले चोरों द्वारा एक नीले रंग की तीन पहिया की आपे (Ape) लोडिंग ऑटो का उपयोग कर चारोली चुरा कर लेकर गये हैं। उक्त लोडिंग ऑटो की शिनाख्त कर प्रकरण में चार आरोपियों को थाना बोरदेही क्षेत्र ग्राम बामला, ग्राम इटावा और ग्राम बिजोरी से आज दिनांक 14/03/2023 को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में आरोपियों से कुल 310 किलो ग्राम चारोली (चिरोंजी) एवं घटना में प्रयुक्त वाहन नीले रंग की लोडिंग ऑटो करीब 4,00,000/- रुपये कुल मशरुका 7,50,000/- रुपये का जप्त किया गया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम आरोपी-

1. गजानंद उर्फ आनन्द गोहे पिता कन्हैया गोहे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बामला थाना बोरदेही,

2. ब्रजेश पिता बिनोरी पन्द्रराम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम इटावा थाना बोरदेही,

3. निलेश यदुवंशी पिता लखन यदुवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजोरी थाना बोरदेही एवं 4. रोहित बिहारे पिता प्रेम बिहारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजोरी थाना बोरदेही जिला बैतूल

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ए. बी. मर्सकोले, उनि रवि शाक्य, उनि आदित्य करदाते, सउनि उमेश बिल्लारे, प्र. आर. अशोक तिवारी, प्र. आर. मयूर, आर. नितीन प्र. आर. संदीप, प्र. आर. हितूलाल, आर. सचिन, आर. कमलेश, सैनिक अमित, बंडू की सराहनीय भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/पुलिस ने किया 55 वर्षीय अधेड़ की हत्या का खुलासा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मोहदा

थाना मोहदा दिनांक 12.03.2023 को रात्रि 03.00 बजे डायल 100 पर मारपीट कर हत्या करने के संबंध में इवेन्ट प्राप्त हुआ था मौके पर डायल 100 हमराह थाना स्टाफ के घटना स्थल पहुंचकर सूचना तस्दीक किया जो सही पाया जाने से मौके पर ही घटना स्थल को सुरक्षित कर थाना प्रभारी महोदय हमराह स्टाफ के पहुंचे जहां पर ग्रामीणों से चर्चा करते बाद पता चला कि छोटू बटके दिनांक 12.03.23 को करीब 11.00 बजे उसके घर से जानवरो को पानी पिलाने के लिये समलू के घर के सामने टाका मे लेकर गया था जानवर पानी पीकर पर वापस आ गये मेरा भाई घर नहीं पहुंचा करीब शाम 6.00 बजे मेरी भाभी रूनिया खेत मे जाकर मुझे बताया की तुम्हारे भैया 11 बजे जानवरो को पानी पिलाने समलू के घर के सामने टाका मे गया था जो अभी तक घर वापस नही आये तो मै भी उसे ढूंढने लगा करीब 12 बजे रात तक ढूंढा नही मिला तो भूतपूर्व सरपंच धन्नू धुर्वे को बताया तो उसने बोला की उसको खेत जंगल मे और टूढो तो हम मेरा भतीजा दिनेश, धरमू, सत्यनारायण, ढूंढते हुये जंगलू मर्सकोले के खेत तरफ जा रहे थे कि जंगल के खेत मे टार्च की लाईट दिखाई दिया तो हम चारो वहाँ जाकर देखा तो रामदास सलामे, उसका काका जुगराम सलामे, उसका लड़का संतोष तीनो मेरे भाई छोटू को जान से मारकर उसकी लाश को उठाकर फेंकने के लिये जंगल तरफ ले जा रहे थे तीनो ने हमको देखकर मेरे भाई छोटू वटके की लाश को फेंककर भागने लगे तो हमने दौड़कर जुगराम सलामे को पकड़ लिया दो लोग रामदास, संतोष भाग गये मेरे भाई छोटू वटके की लाश पड़ी है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सीमाला प्रसाद के मार्ग निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही श्री एस.सी. बोहित के निर्देशन में की गई एवं मौके पर एफ.एस.एल. अधिकारी होशंगाबाद एवं उनि, आबिद अंसारी फिंगर प्रिंट अधिकारी बैतूल भी उपस्थित आये जिन्होने सूक्ष्मता 1 से घटना स्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये थे।

श्रीमान के दिशा निर्देश के अनुसार मोहदा पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तीनों आरोपी को घेराबन्दी कर अपनी अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी रामदास के व्दारा लकड़ी से मारपीट करना और गला दबाकर हत्या करना बताया। और उसके साथ चाचा जुगराम एवं संतोष के व्दारा जंगल में लाश को फेंकने जाने का बताया। तीनों आरोपीयों गिरफतार कर विधिसंगत करवाही की गई, 

उक्त प्रकरण में अतिशीघ्र कार्यवाही कर हत्या के मामले का पर्दा फास करते आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी श्री सतीश अंधमान, सउनि, (का) चन्द्रकान्त परते, प्र. आर. (का.) 07 रमेश टेकाम, प्र. आर. (का.) 472 रोहित टेकाम, प्र.आर. (का.) 115 सुभाष काजले, आर.क्र. 493 सीताराम कुमरे, आर. क्र. 661 अमोलक चौहान, आर. क्र. 126 रमेश चौहान, आर.क्र. 109 तिलक खरते की भूमिका सराहनीय रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ भीषण भिड़ंत, 3 की मौत, आमने सामने की भिड़ंत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई






बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले मुलताई तथा छिंदवाड़ा हाईवे पर पारडसिंगा के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों की रूह कांप गई ।इस हादसे में 2 लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया वही एक की मौत सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना, मंगलवार, लगभग दोपहर 1:00 बजे की बताई जा रही है अभी वर्तमान में न्यूज़ लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी।
सभी को हाईवे की एंबुलेंस से मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
इनके पास से मोबाइल और परिचय पत्र नहीं मिलने के कारण शिनाख्त में परेशानी हो रही है। हाईवे एंबुलेंस पर पदस्थ डॉ. कमलेश रघुवंशी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पारडसिंगा के पास दुर्घटना हुई है, वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 2 लोगों की मौत हो गई है, एक बहुत गंभीर रूप से घायल था ।फिलहाल मृतकों की शिनाख्त का काम किया जा रहा है।
इस घटना में जिन गाड़ियों की भिड़ंत हुई उनमे एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर MP28MR3420, बजाज प्लेटिना है जो कि प्रेम लाल सलाम के नाम से रजिस्टर है वहीं दूसरी गाड़ी
वहीं दूसरी मोटर साईकल MP48MS3896, डिलक्स जो कि सद्दू लाल धुर्वे, जावरा के नाम से है।

मृतकों में हुई 2 कि पहचान
1) सद्दू लाल धुर्वे, खंडारा
2) चिंटू उइके, खंडारा
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें