ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
पहला हादसा0मवेशी चराने गया था युवक, खेत के कुएं में मिला शव
मुलताई के साईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेमझिरा में युवक दीपक पिता मुन्नालाल पवार (23) का शव खेत के कुएं में मिला । युवक मवेशी चराने के लिए खेत गया था। इसके बाद अब वह घर नहीं लौटा था। खोजबीन के दौरान युवक का शव कुएं में दिखाई दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया संभवतः पैर फिसलने से दीपक कुएं में गिरा है। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
दूसरा हादसा0चलती बाइक से गिरी महिला, मौत
मुलताई के छिंदी - डोब गांव पर बेटे शुभम के साथ बाइक से जा रही महिला, सारनी निवासी आशा पंवार (45) की गिरने से मौत हो गई। महिला ग्राम डोब रिश्तेदारी में जा रही थी। रास्ते में अचानक आशा बाई चलती बाइक से नीचे गिर गई। जिससे आशा बाई गंभीर घायल हो गई। आशा बाई को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
---------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।