Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 30 अप्रैल 2023

*बैतूल जिला/ घटना, कहानी, मौत, दो आरोपी , एयर गन नही देसी से कट्टे से चली गोली*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

घटना का विवरण- दिनांक 19.04.2023 को मोहक कोकाश पिता प्रत्युल कोकाश उम्र- 22 साल निवासी गौठाना, उसके साथियो संस्कार ताम्रकार व राहुल देशमुख के साथ उसके घर की छत पर बैठकर अवैध देशी कट्टे से तीनो खिलवाड कर रहे थे।  उसी दौरान मोहक कोकाश की बगल मे बैठे संस्कार ताम्रकार के हाथ से धोखे से देशी कट्टा से गोली चल गई। गोली से मोहक के हाथ व पेट में गोली की चोट लगने से घायल हो गया। मोहक के दोनो साथी संस्कार व राहुल, घायल मोहक को उपचार हेतु राठी अस्पताल ले गये और एक्सीडेंट की घटना बताकर उपचार कराना चाहा परंतु राठी अस्पताल मे उपचार नही मिलने से जिला अस्पताल बैतूल मे भर्ती कराया और देशी कट्टे से गोली चलने की वास्तविक जानकारी न देकर अस्पताल के डाक्टर व मोहक के परिजनो तथा पुलिस को एयरगन से गोली चलने की मिथ्या जानकारी दी। वजह सबूत मे राहुल देशमुख द्वारा मोहक के घर से एयरगन व छरें लाकर दिये गये। जिला अस्पताल बैतूल से रिफर किये जाने पर धायल मोहक के परिजन उसे नागपुर के मेडिकल कालेज मे भर्ती कराये जहा उपचार के दौरान घटना में घायल मोहक कोकाश की दिनांक 25.04.23 को मृत्यु हो गई ।

नागपुर मेडिकल कालेज मे मृतक मोहक कोकाश का पोस्टमार्टम उपरांत पेट से निकली बुलेट जप्त की गई तथा थाना कोतवाली बैतूल मे मर्ग क्रमांक 46/23 धारा 174/2 जाफौ का कायम कर मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजन, साक्षियो तथा पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर से बरामद बुलेट के आधार पर घटना में शामिल आरोपीगण संस्कार ताम्रकार व राहुल देशमुख के विरूध्द अपराध क्रमांक 272/23 धारा 304,201,177 भादवि का दर्ज कर आरोपियो को आज दिनांक 30.04.23 को गिरफ्तार कर आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त देशी कट्टा की बरामदगी व अग्रिम पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ पुलिस की कार्यवाही- कबाड़ा व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही, एक लाख 30 हज़ार का माल जप्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
थाना मुलताई क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा कबाड़ियों के विरुध्द कार्यवाही कर 130000 रुपये का मशरुका जप्त


जिले में अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही मुलताई पुलिस द्वारा संपादि की गई।

दिनांक 28.04.23 को कस्बा मुलताई में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर अवैध कबाड़ा व्यवसाय पर अंकुश लगाने के लिये अभियान के तहत जगह-जगह दबिश दी गई। जिसके परिणाम स्वरुप नेहरु वार्ड मुलताई मे मोहम्मद खान उर्फ असलम पिता मोजदार खान उम्र 39 वर्ष नि. नेहरु वार्ड मुलताई एवं हसन पिता सुभान शाह उम्र 45 वर्ष नि. नेहरु वार्ड मुलताई के प्रतिष्ठान पर दबिश देते कबाड़ा सामग्रियां बगैर वैद्य दस्तावेज के उपस्थित पाई गई जो चोरी के संदेह होने से मौके पर साक्षीयो के समक्ष जप्त कर पृथक-पृथक जुमला राशि 130000 रुपये का जिसमे मोसा, कार के पार्टस, केबल एवं तार, कृषि उपयोगी उपकरण आदि जप्त किये गये है। अभियुक्त का कृत्य धारा 41(1+4)/379 जाफौ. / भादवि का पाया जाने से इस्तगासा क्रं. 01,02/2023 कायम कर अनुसंधान मे लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई में पदस्थ निरीक्षक सुश्री प्रज्ञा शर्मा, उनि जी.एस. मण्डलोई, प्रआर. 485 रामानंद, प्रआर. 411 निलेश सोनी, प्रआर. 239 मेजरसिंह, आर. 441 देवा धुर्वे, आर. 50 संजय बैन, की भूमिका रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ ATM से झांसा देकर निकाले ग्रामीण के पैसे, 44 हजार उड़ाए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई


मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम सिपावा निवासी राजेश नागले शनिवार को दोपहर में नगर के गांधी चौक में स्थित एटीएम में रूपये निकालने पहुंचा था। उस दौरान एटीएम में खड़े दो युवकों ने झांसा देकर ग्रामीण के बैंक खाते से 44 हजार 968 रुपए उड़ा लिए। ग्राम सिपावा निवासी राजेश नागले ने बताया वह शनिवार दोपहर 2.30 के दरमियान गांधी चौक में स्थित एटीएम पर राशि निकालने गया था। मशीन में एटीएम कार्ड लगाया लेकिन रुपए नहीं निकले तो वह वापस लौट रहा था। उसी दौरान एटीएम में दो युवक आए और कहा एटीएम मशीन में तुम्हारे मैसेज आ रहे हैं तुम एक बार कार्ड लगाकर 500 रुपए निकालो तो मैसेज आना बंद हो जाएंगे। राजेश ने बताया उसने युवकों की मौजूदगी में ही एटीएम मशीन में कार्ड लगाकर 500 रुपए निकालें और उसके बाद एटीएम से बाहर निकल गया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक के बाद एक मैसेज आने लगे तो उसने मैसेज ओपन करके देखे तो मैसेज में उसके खाते से 44 हजार 968 रुपए निकलने की जानकारी मिली। राजेश ने बताया उसने तत्काल पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पहुंचकर अपना बैंक खाता लाक कराया। ग्रामीण राजेश नागले ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की घटना की शिकायत पुलिस थाने में की है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें