Translate
ख़बरें विस्तार से
मंगलवार, 2 मई 2023
बैतूल एवं भीमपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 2135 जोड़ों ने लिए सात फेरे
मुलताई/ हादसा - तीन घायल, एक जिला अस्पताल रेफर
खेड़ली बाजार मार्ग पर ग्राम बरई के पास सोमवार को बाइक दुर्घटना में तीन युवक नीलेश, प्रवीण और सूरज घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। ग्राम डुडरिया निवासी नीलेश उइके, प्रवीण वटके अपने मित्र रवाला (महाराष्ट्र)निवासी सूरज के साथ बाइक पर सवार होकर मुलताई आ रहे थे।बाइक अनियंत्रित होने से नीलेश, प्रवीण और सूरज मार्ग से दूर फिंका गए। जिससे तीनों घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। नीलेश को पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रवीण और सूरज को भी हाथ में चोट आई है।
बैतूल /जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में सरवाईकल कैंसर जांच शिविरों का होगा आयोजन
बैतूल जिला/शालाओं के 23 एवं शिक्षा विभागीय शालाओं के 17 कुल 40 बच्चों के द्वारा JEE क्वालीफाई किया
इसमें ट्राइवल के स्कूलों के 23 और शिक्षा विभाग के 17 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जेईई की परीक्षा में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल बैतूल के छात्र आदित्य पिता मनोज, चित्रांश पिता रामनाथ, तनिशा पिता शैलेन्द्र, कुनाल पिता कृष्णा, प्रियंका पिता पंजाबराव, हर्षित पिता तुलाराम, प्रफुल्ल पिता नरेश, महेश पिता मधु, अनुष्का पिता दिलीप, तनिशा पिता लालबाबू, सलोनी पिता धनराज, मयंक पिता नानक, उर्वा पिता राजेश, त्रिशांक पिता संतोष, प्रफुल्ल पिता कुंवरलाल, प्रदीप पिता जगन्नाथ और दिशांत पिता मूलचंद का चयन हुआ है।
ये सभी छात्र-छात्राएं बैतूल, प्रभातपट्टन, आमला, मुलताई के स्कूलों में अध्ययनरत हैं। शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के आदित्य पिता मनोज को 89.71 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसके अलावा ट्राइबल के स्कूलों के 23 छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं। उल्लेखनीय है जिला प्रशासन द्वारा जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है।
मुलताई/ नागपूर से चुराकर लाता था बाइक, , पुलिस ने पकड़ा
घटना मुलताई तहसील के ग्राम मालेगांव की है जहां एक संदिग्ध व्यक्ति से मुखबिर से मिली सूचना पर, मालेगांव के यात्री प्रतिक्षालय के पास पुलिस द्वारा पूछताछ की गई | मालेगांव निवासी ने अपना नाम निलेश बताया |कढ़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया की वह नागपुर से बाइक चोरी करके लाता था। पुलिस ने युवक को पकड़कर उसके पास से दो चोरी की बाइक जब्त की है।इसके बाद पुलिस ने नीलेश के घर से भी एक और बाइक बरामद की। नीलेश ने दोनों बाइक नागपुर से चुराने की जानकारी दी। पुलिस ने नीलेश के खिलाफ धारा 41(1) 4 और 379 के तहत केस दर्ज कर दोनों बाइक बरामद की है। इसके साथ नागपुर पुलिस को भी सूचना दी है।
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)