ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
मुलताई नगर के बस स्टैंड के परिसर में शनिवार को एक निजी कंपनी की बस को धक्का देकर शुरू किया जा रहा था। जैसे ही बस चालू हुई वैसे ही बस के ड्राइवर बस को रोक नहीं सका और बस की टक्कर से बालक घायल हो गया। वहीं परिसर में रखी यात्रियों की सामग्री भी बस के पहिए से कुचल दी। इस घटना में ग्राम हेटी के निवासी और वर्तमान में नागपुर में रह रहे संतोष झारखंड़े के पुत्र अखिलेश घायल हो गया।
बस स्टैंड परिसर में दुर्गा मंदिर के पास खड़ी एनए खान बस सर्विस की बस का ड्राइवर लोगों से बस को धक्का लगवाकर स्टार्ट करवा रहा था। बस स्टार्ट होते ही ड्राइवर बस को रोक नहीं सका। जिससे परिसर में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इसी दौरान बालक अखिलेश को बस ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। वहीं कुछ यात्रियों की सामग्री बस के पहिए के नीचे आकर दब गई। अखिलेश को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों ने घटना की शिकायत थाने में की है।
----------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।