Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 22 मई 2023

भैंसदेही के रेंज परिसर में भवन की दीवार गिरि, मजदूर की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -



बैतूल | भैंसदेही रेंज परिसर में जर्जर भवन में ईंट निकालने का काम कर रहे मजदूर नारायण धोटे 40 साल पर दीवार गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। ईंटों के बीच दबे मजदूर के शव को जेसीबी से मलबा हटाकर निकाला गया। पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों का सौंप दिया। भैंसदेही रेंज परिसर में डिस्मेंटल बिल्डिंग से ईंट और लकड़ी निकालने का काम किया जा रहा है। रविवार को मजदूर सफाई कर रहे थे, तभी ईंट निकालने के दौरान एक दीवार गिर गई। दीवार के नीचे मजदूर नारायण धोटे 40 निवासी नवापुर दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नारायण धोटे का शव मलबे में पूरी तरह से दब गया था। इस कारण जेसीबी को बुलकार मलबा हटाकर शव को बाहर निकाला गया। टीआई जयंत मर्सकोले ने बताया फारेस्ट परिसर में डिस्मेंटल बिल्डिंग में काम किया जा रहा था। इस दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है

--------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती, आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । - साईंखेड़ा



मुलताई के समीप स्तिथ साईखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। दुष्कर्म के चलते बालिका गर्भवती हो गई। इसके बाद युवक के इस कुकृत्य का खुलासा हुआ।यह  14 वर्षीय बालिका ओबैदुल्लागंज में मजदूरी करने गई थी। इस दौरान संजू वाडिवा निवासी ग्राम खापा से बालिका का संपर्क हुआ। संजू ने बहला फुसलाकर बालिका से दुष्कर्म किया। बालिका गांव लौटी तो संजू गांव में आकर दुष्कर्म करते रहा संजू के डराने धमकाने के चलते बालिका ने इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी। 19 मई २०२३ को पीड़िता के पेट में दर्द होने लगा तो परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के दौरान बालिका को 7 माह का गर्भ होने की बात सामने आई। इस स्थिति में डॉक्टर ने जिला मुख्यालय पर महिला पुलिस थाने में सूचना दी। पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाने में संजू वाडिवा के खिलाफ शून्य पर दुष्कर्म करने सहित पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया । जहां से डायरी मिलने के बाद असल कायमी कर संजू को गिरफ्तार किया है

--------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/ ट्रैक्टर का पहिया किसान पर से गुजरा, मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई


मुलताई | ब्लॉक के ग्राम डहुआ में रविवार को दोपहर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। किसान ट्रैक्टर को आगे-पीछे कर रहा था। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और पहिए के नीचे आ गया। जिससे किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। किसान महादेव मगरदे दोपहर में खेत पर ट्रैक्टर चला रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर से अचानक नीचे गिर गए। नीचे गिरते ही ट्रैक्टर का पहिया महादेव मगरदे के सीने के ऊपर से गुजर गया। परिजनों ने तत्काल उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया महादेव पहले मुलताई में दुकान संचालित करते थे। कुछ वर्ष पहले ही गांव में आकर खेती करने लगे थे। महादेव के निधन की सूचना मिलते ही नगर के व्यापारी सरकारी अस्पताल पहुंच गए थे।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई/पटरी से उतरी माल गाड़ी/ बड़ा हादसा होने से बचा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, मुलताई


बैतूल ज़िले के अन्तर्गत आने वाला मुल्ताई स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर चिचंडा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार रात  9 बजे के आस पास नागपुर से इटारसी की ओर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गए।
 मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए रात 3 बजे तक रेलवे की टीम मशक्कत करती रही। इसके बाद एक डिब्बे को पटरी पर लाया गया और दूसरे डिब्बे को अलग कर मालगाड़ी को रवाना किया गया।यह गाड़ी  नागपुर से इटारसी की ओर अप ट्रैक से मालगाड़ी गुजर रही थी । चिचंडा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर अचानक इंजन के पीछे के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।मुलताई स्टेशन मास्टर ने आमला की तकनीकी टीम को सूचना दी। आमला से रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू किया। रात 3 कार्य पूरा हुआ।डिब्बे खाली होने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया अप ट्रैक पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने से दूसरे ट्रैक से ट्रेनों को निकाला गया। जिससे यातायात बाधित नहीं हुआ।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें