ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
जिले में वाटर स्पोर्ट्स अथॉरिटी के तत्वावधान में 15 मई को वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की सेलिंग विधा हेतु जिले की प्रतिभाओं का चयन स्थानीय मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में सुबह 7 बजे से किया जाएगा।म.प्र.राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल के निर्देशानुसार 2024-25 के लिए आयोजित प्रतिभा चयन कार्यक्रम में ऐसे खिलाड़ी भाग ले सकेगे। जिनका जन्म 01.01.2012 से 31.12.2016 को हुआ है।खिलाडिय़ों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल/स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। प्रतिभा चयन में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को आने-जाने का किराया, आवास, व्यवस्था स्वयं करनी होगी। वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी की सेलिंग विधा हेतु आयोजित प्रतिभ चयन कार्यक्रम में वर्ष-2012 की जन्म तिथि वाले बाले बालक की ऊंचाई 154 सेमी एवं बालिका की ऊंचाई 164 सेमी, वर्ष-2013 की जन्म तिथि वाले बालक की ऊंचाई 149 सेमी तथा बालिका की 158, वर्ष-2014 की जन्म तिथि वाले बालक की ऊंचाई 144 सेमी तथा बालिका की 151 सेमी, वर्ष-2015 जन्म तिथि वाले बालक की ऊंचाई 139 सेमी तथा बालिका की ऊंचाई 146 सेमी, वर्ष-2016 की जन्म तिथि वाले बालक की ऊंचाई 134 सेमी तथा बलिका की ऊंचाई 130 सेमी होना अनिवार्य है। खिलाडिय़ों की ऊंचाई के अनुसार बॉडी मास इन्डेक्स 18.5 से 24.9 होना अनिवार्य है।
----------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें