Pages

रविवार, 12 मई 2024

मुलताई-ताप्ती सरोवर में डूब रहे दो युवको को नपा कर्मी ने बचाया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई (लोकल)


मुलताई। नगर के ताप्ती सरोवर में रविवार की सुबह नहाने आए दो युवको को नपा कर्मी ने डूबने से बचाया। बताया जाता है मुलताई निवासी राकेश दोड़के रविवार की सुबह 11 बजे रामघाट पर अपने एक मित्र के साथ ताप्ती में नहाने आया था । नहाने के दौरान दोनो युवके डुबने लगे, इस दौरान वहां उपस्थित लोगो ने इनकी मदद के लिए आवाज लगाई ,आवाज सुनकर ताप्ती सरोवर पर तैनात नगर पालिका कर्मचारी निक्की कुरमाडे ने तुरतं सरोवर में छलांग लगाकर दोनों को बचाया। नगर पालिका कर्मी निक्की कुरमाड़े ने बताया दोनो युवक नहाने के दौरान सरोवर के पानी में मस्ती कर रहे थे तब उन्होंने समझाइश भी दी कि आप पानी में मस्ती ना करें लेकिन इन दोनो ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और गहरे पानी मे जाने से डूबने लगे।जिन्हें गहरे पानी से निकालकर जान बचाई।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें