ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
सुबह 11 बजे मुलताई पहुचेंगे सीएम
मुलताई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहैं यादव शुक्रवार सुबह 11 बजे मुलताई आयगे। जो कि नमामि गंगे अवहियां के कार्यक्रम में शामिल होकर रोड शो करेगे। जिसके बाद हाइस्कूल मैदान पर जिले भर के 1008 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर आमसभा को संबोधित करेगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं भाजपा द्वारा पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली है। मुख्यमंत्री डॉ यादव भोपाल स्टेट हैंगर से 10.20 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। जो दोपहर 11 बजे मासोद रोड मुलताई में बनाए गए हेलीपेड पहुचेंगे।
मुख्यमंत्री का होगा रोड शो,मुख्य मार्ग से हटाया अतिक्रमण
मुख्यमंत्री डॉ यादव शुक्रवार दोपहर 11 बजे मासोद रोड पर बनाए गए हेलीपेड पर उतरेंगे। जहां पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद वे वाहन से नागपुर नाके पर पहुचेगे। नागपुर नाके से नगर की स्वयं सहायता समूह की महिलाओ सहित नगर की महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा निकाली जा रही 600 मीटर दूरी की शोभायात्रा की अगुवाई में रथ में सवार होकर रोड शो करते हुए मुख्य मार्ग से मां ताप्ती मंदिर पहुचेंगे।इस दौरान स्थानीय संगठनों द्वारा तथा जनता द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। ताप्ती मंदिर में मुख्यमंत्री दर्शन करेंगे जिसके बाद उनके द्वारा घाट पर जलाभिषेक किया जाएगा साथ ही श्रमदान के रूप में घाट की सफाई में सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री वाहन से सभा स्थल हाइस्कूल ग्राउंड पहुचकर सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 347 करोड़ के 1008 कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे। जिसके बाद नगर से 12.35 बजे प्रस्थान करेगे।
तीन दिनों में बदलनी चाही मुलताई की हालत
मुख्यमंत्री के आगमन एवं रोड शो को लेकर मंगलवार से ही मुलताई नगरपालिका प्रशासन द्वारा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को नागपुर नाके से बस स्टैंड तक मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया था।जिसके बाद गुरुवार को उन सड़कों का भी कायाकल्प करने का प्रयास किया गया जिन जिन सड़कों से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा। जिसमें नगर के बस स्टैन्ड चौक पर की सालों से बहुत बड़ा गड्ढा बना हुआ था जिसे चंद घंटों मे सिमेन्ट के मसाले से बंद कर दिया गया। वहीं नगर को दुल्हन की तरह सजाने के लिए भोपाल से टीम आई है।
मुख्यमंत्री करेंगे 347 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव द्वारा जिले भर के 347 करोड़ रुपये की लागत से 1008 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा।जिसमें जल संसाधन विभाग के सीतलझिरी माध्यम उदवहन परियोजना अन्तर्गत 276.13 करोड़ रुपये, नगरीय विकास विभाग अंतर्गत अमृत योजना 2.0 पेयजल नेटवर्क अन्तर्गत 11.07 करोड़ के कार्य,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जल संवर्धन अन्तर्गत 8.90 करोड़ के कार्य, जनजातीय विभाग अंतर्गत आदिवासी कन्या आश्रम के 2.75 करोड़ के कार्य,नगरीय विकासजल संवर्धन अन्तर्गत 0.92 करोड़ के कार्य,किसान कल्याण विभाग अन्तर्गत अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय के लिए 0.53 करोड़ के कार्य, लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत रेट्रो फिटिंग नल योजना के लिए 10 करोड़ के कार्य, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण हेतु 9.9 करोड़ के कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन हेतु 9.5 1 करोड़ के काम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पुल निर्माण हेतु 8.8 करोड़ के कार्य, नगरीय विकास विभाग अंतर्गत सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य हेतु 6.32 करोड़ के कार्य तथा नगरीय विकास अंतर्गत अन्य निर्माण कार्यों के लिए 1.94 करोड़ के कार्य इस तरह कल 347 करोड़ की लागत के 1008 विकास कार्य शामिल है।
----------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें