ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।MULTAI
मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम से एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है। टीआई राजेश सातनकर ने बताया बीते 23 अगस्त 2024 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसला कर भगा लिया है।पुलिस द्वारा इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर नाबालिक बालिका और आरोपी की खोजबीन की गई। पुलिस द्वारा बीते 29 अगस्त को बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।पीड़ित बालिका ने पुलिस को बताया आरोपी सुरेश पिता काशी उइके, उम्र 28 साल, निवासी ग्राम बरखेड थाना आठनेर, हाल मुकाम ग्राम वलनी थाना मुलताई ने उसे बहला-फुसला कर भगाकर उसके साथ बलात्कार किया एवं बालिका को गांव के पास छोड़कर भाग गया।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली आरोपी ग्राम खानापुर, थाना मोर्शी, जिला अमरावती, महाराष्ट्र में है। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की।टीम द्वारा आरोपी सुरेश को बीते कल शुक्रवार को ग्राम खानापुर,मोर्शी महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में टीआई राजेश सातनकर, चौकी प्रभारी मासोद उपनिरिक्षक बसंत आहके, सहायक उपनिरीक्षक राजेश मालवीय,प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिलारे,आरक्षक मेहमान शाह,गोपाल परमार एवं आरक्षक दीपेंद्र साइबर सेल की मुख्य भूमिका रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें