Pages

शनिवार, 7 सितंबर 2024

MULTAI-भार्गव समाज ने धुम धाम से मनाई संत चरणदास जयंती

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।MULTAI

मुलताई।पवित्र नगरी के ताप्ती तट पर स्थित सत्यनारायण मंदिर में शुक्रवार को भार्गव समाज द्वारा अपने आराध्य संत श्री चरणदास जी का जयंती पर्व मनाया गया । जिसमें बडी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे । सचिव सौरभ भार्गव ने बताया भार्गव समाज के आराध्य संत श्री चरणदास का जन्म भादौ मास की तीज तिथि पर भार्गव परिवार में हुआ था । संत श्री चरणदास जी अलवर के रहने वाले एक कृष्ण भक्त थे। इनकी भक्तिकाल में समाज के लोगो के अलावा अन्य समाज के बडी संख्या में अनुयायी थे। भार्गव समाज को अग्रसर करने में इनका बहुत योगदान रहा है। जिससे भार्गव समाज इनका जन्मोत्सव धुमधाम से मनाता है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शुक्रवार को सत्यनारायण मंदिर में संत श्री चरणदास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजवल्लित किया गया । दीप प्रजवलन उपरांत सुंदरकांड का पाठ समाज की महिला सभा द्वारा किया गया । संत श्री चरणदास जी की आरती उपरांत सामाजिक भोज आयोजन किया गया । जिसके बाद समाज के पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त करते हूए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें