ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
मुलताई। जिला मुख्यालय बैतूल में काशी तालाब के पास स्थित सेन पार्क से संत सेन महाराज की प्रतिमा चोरी हो जाने से सेन समाज मे रोष व्याप्त है। मंगलवार को सेन समाज संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अनामिका सिंह को सौपा है। सेन समाज संघ के अध्यक्ष आनंद आरस्कर, यादवराव निम्बालकर, बाबाराव कडुकार,मनोज खवादे,चेतन निम्बालकर, अजाबराव दिपके, रवि अम्बुलकर,सचिन कडूकार,अभिषेक कसरादे,गौरव खवादे,मनोज मालवी,बंटी कोठेकर, गणेश राउत सहित सामाजिक बंधुओ द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया बैतूल में काशी तालाब के स्थित सेन पार्क से संत सेन महाराज की प्रतिमा चोरी हो गई है।जिससे पूरे जिले के सेन समाज मे आक्रोश व्याप्त है।संत सेन महाराज की प्रतिमा शीघ्र खोजी जाए।अन्यथा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
----------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें