Pages

शनिवार, 3 मई 2025

पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार- खबर मुलताई से

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में, बैतूल जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस. के. सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक हत्या के प्रकरण में आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण* 
दिनांक 02.05.2025 की रात्रि लगभग 08:30 बजे फरियादी नामदेव पिता सदेसिंह उइके, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम सवासन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अपने घर के सामने बैठा था। उसी समय रंगमंच पर उसकी बड़ी मां शांताबाई उइके, उम्र 52 वर्ष बैठी थीं और उनका 25 वर्षीय पुत्र गोलू उइके सामने खड़ा था। शांताबाई द्वारा अपने पुत्र गोलू को शराब पीने और काम न करने की बात कहने पर गोलू ने गुस्से में आकर रंगमंच के पास पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाकर शांताबाई के सिर पर दो बार वार किया। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
उक्त रिपोर्ट के आधार पर आरोपी गोलू पिता बिरेसिंह उइके, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सवासन के विरुद्ध *अपराध क्रमांक 462/25, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के* तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*गिरफ्तारी एवं अन्य कार्रवाई* 
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर रात्रि में ही ग्राम सवासन में घेराबंदी कर आरोपी गोलू उइके को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

*पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका* 
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, आरक्षक विशाल चौरसिया, आरक्षक मेहमान एवं चालक सेवाराम की सराहनीय भूमिका रही। *जारीकर्ता* PRO पुलिस बैतूल
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

अवैध कालोनी मामले में नहीं हुई एफआईआर,कलेक्टर से हुई शिकायत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


अवैध कालोनी मामले में नहीं हुई एफआईआर,कलेक्टर से हुई शिकायत
मुलताई। नगर में अवैध कालोनियों पर एफआईआर कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा सीएमओ को दिए थे।लेकिन नगरपालिका द्वारा आज तक  थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई। जिसके चलते जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी ने मंगलवार को बैतूल पहुंचकर जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की है।कलेक्टर द्वारा सीएमओ पर कार्रवाई  करने के निर्देश दिए है। जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी द्वारा कलेक्टर को की गई शिकायत में बताया मुलताई नगर पालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को थाने में जाकर अवैध कालोनाइजरो पर एफआईआर कराई जाने के निर्देश आपके द्वारा दिये गए थे।लेकिन आदेशो का उल्लंघन कर अवैध कालोनीनाईजर से वसूली कर उन्हें बचाने की मंशा से मुख्य नगरपालिका अधिकारी  द्वारा थाने में मात्र अवैध कालोनी की ही सूची प्रदान की है,जब वे थाना प्रभारी से मिले तो उन्होने कहा कि नगर पालिका अधिकारी मुलताई ने एफआईआर कराने के लिए कोई आवेदन पेश नही किए है,ऐसे मेंकैसे  एफआईआर कैसे कर सकता हूं।
अनिल सोनी ने कलेक्टर के निर्देशो का उल्लंघन करने वाले दोषी एवं अधिकारी पर कार्रवाई कर तत्काल एफआईआर के निर्देश पुनः दिए जाने की मांग की है। अनिल सोनी ने बताया मामले में कलेक्टर ने 
सीएमओ पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
*विद्युत उपयंत्री को सूर्यनारायण तालाब निर्माण कार्य से हटाया*
नगर की नगर पालिका परिषद में वर्तमान में पदस्‍थ विद्युत उपयंत्री योगेश अनेराव को सुर्यनारायण सरोवर तालाब के निर्माण का प्रभार दिया गया है।जो कि एक सिविल कार्य था। इस संबध में बीते 22 अप्रैल को जनआंदोलन मंच की ओर से अनिल सोनी द्वारा कलेक्‍टर नरेन्‍द्र कुमार सुर्यवंशी को जनसुनवाई में शिकायत की थी।शिकायत में बताया था कि योगेश अनेराव एक विद्युत उपयंत्री है तथा अमृत 0.2 योजना का सिविल कार्य का प्रभार उन्‍हे दिया गया है। जबकि मुलताई नगर पालिका परिषद में सिविल उपंयत्री महेश त्रिवेदी पदस्‍थ है। अनिल सोनी ने बताया शिकायत पर कलेक्‍टर बैतूल द्वारा त्‍वरित कार्रवाई करते हुए सूर्यनारायण तालाब निर्माण कार्य से विद्युत उपयंत्री योगेश आनेराव को हटाकर कार्य का प्रभार सिविल उपयंत्री महेश त्रिवेदी को दिया गया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई-दो हादसे, दुःखद घटना

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


दो दुर्घटनाओ में दो की मौत, 2 घायल
मुलताई। थाना क्षेत्र साईखेड़ा एवं बोरदेही में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। बताया जाता है ग्राम सेंदुरजना निवासी शेषराव मानकर अपने भतीजे प्रयागराज मानकर के साथ बाइक से एक रिश्तेदार की मौत के बाद तीसरे के कार्यक्रम में शामिल होने जामगांव जा रहे थे। इस दौरान मोड़ में एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में शेषराव की मौके पर मौत हो गई। वहीं प्रयागराज को घायल अवस्था में मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी दुर्घटना बोरदेही थाने के ग्राम कचरबोह गांव के पास हुई। यहां एक बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे
शिव मरकाम की मौके पर मौत हो गई। रवि के पैरों में गंभीर चोटें आईं। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

बैतूल से संत सेन महाराज की प्रतिमा चोरी होने से सेन समाज मे रोष

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 


मुलताई। जिला मुख्यालय बैतूल में काशी तालाब के पास स्थित सेन पार्क से संत सेन महाराज की प्रतिमा चोरी हो जाने से सेन समाज मे रोष व्याप्त है। मंगलवार को सेन  समाज संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अनामिका सिंह को सौपा है। सेन समाज संघ के अध्यक्ष आनंद आरस्कर, यादवराव निम्बालकर, बाबाराव कडुकार,मनोज खवादे,चेतन निम्बालकर, अजाबराव दिपके, रवि अम्बुलकर,सचिन कडूकार,अभिषेक कसरादे,गौरव खवादे,मनोज मालवी,बंटी कोठेकर, गणेश राउत सहित सामाजिक बंधुओ द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया बैतूल में काशी तालाब के स्थित सेन पार्क से संत सेन महाराज की प्रतिमा चोरी हो गई है।जिससे पूरे जिले के सेन समाज मे आक्रोश व्याप्त है।संत सेन महाराज की प्रतिमा शीघ्र खोजी जाए।अन्यथा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

पशुपालन योजनांतर्गत जिले के पशुपालकों से 3 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


राज्य शासन द्वारा देशी उन्नत नस्लगिरसाहीवालहरियाणाथारपारकरनिमाड़ीमालवीकेनकथा आदि के पशुओं के पालन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पशुपालन योजनांतर्गत पुरस्कार योजना घोषित की गई है।

पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक ने बताया कि इस योजना में ऐसे पशुपालक जिनके पास उन्नत देशी नस्ल के पशु है तथा वे प्रतिदिन 6 लीटर या उससे अधिक दूध दे रहे है इस योजनांतर्गत आवेदन कर सकते है। वे अपना आवेदन निकटतम पशु चिकित्सा संस्था या विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालय में 3 अप्रैल 2025 तक जमा कर सकते है।विभाग द्वारा नियुक्त दल द्वारा पशुपालक के घर जाकर लगातार तीन समय का दुध उत्पादन रिकार्ड किया जाएगा एवं जिला स्तर पर इनका रिकार्ड संधारित कर प्रथमद्वितीय एवं तृतीय आने वाली गायों की जानकारी प्रदेश स्तर पर दी जाएगी। जहां से रिकॉर्ड के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए  जाएंगे। उन्होंने जिले के सभी पशुपालकों से इस योजना के अंतर्गत आवेदन किए जाने की अपील की है।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल कलेक्टर ने 2025-26 के लिए जारी की गाइडलाइन दरें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्थावर संपत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण के लिए गाइडलाइन की जारी


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भारतीय मुद्रांक अधिनियम 1899 के तहत स्थावर संपत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण के लिए नियमों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला मूल्यांकन समिति बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अधिसूचना क्रमांक 535/जि.पं./गाइडलाइन/2025 के तहत इसे लागू किया गया है।  जारी आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना और उनका पुनरीक्षण नियम2018 के तहत किया गया है। इसके तहत केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड के अनुमोदन के पश्चातजिला मूल्यांकन समितियों द्वारा संपत्तियों के बाजार मूल्य का निर्धारण किया जाता है। 

निर्माण दरें यथावत रहेंगी

       आवासीय आरसीसी निर्माण की दरें वर्ष 2024-25 के समान रहेंगी। आरबीसीटिन शेडकच्चा कवेलू जैसे निर्माण कार्यों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  भूमिभवन और अन्य स्थावर संपत्तियों के लिए विभिन्न प्रकार के हितों का मूल्य निर्धारण किया गया है। जिला मूल्यांकन समितियों द्वारा संपत्तियों के संव्यवहारों के आधार पर नए मूल्य तय किए गए हैं।   यह गाइडलाइन 01 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। इसे आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpigr.gov.in  पर देखा जा सकता है। 

 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


मुलताई।मुलताई हतनापुर रेलवे स्टेशन के बीच चैनपुर के समीप मंगलवार की दोपहर एक रेलकर्मी का क्षत विक्षत अवस्था मे मिला है। बताया जाता है अंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी राजू पिता विठ्ठल पवार उम्र करीब 42 वर्ष रेल विभाग में कार्यरत है। जिसका शव क्षत विक्षत अवस्था मे  मंगलवार दोपहर चैनपुर के पास रेलवे ट्रेक पर मिला।सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। रेलकर्मी राजू की मौत किन परिस्थितियों मे हुई। इसकी जानकारी अभी नही मिल पाई है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रविवार, 30 मार्च 2025

मौसम विभाग का अलर्ट - बैतूल जिले की स्तिथि जाने

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला

मध्यप्रदेश प्रदेश में मौसम विभाग ने अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश में ओले, बारिश और आंधी का अलर्ट है। 1 और 2 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम समेत प्रदेश के पूर्वी हिस्से  में भी बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में ओले गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।
हमारे जिले की स्तिथि
■ 31 मार्च: सोमवार को दिन में मौसम में परिवर्तन रहेगा। दिन में धूप रहेगी लेकिन तेज गर्मी रहने के आसार नहीं हैं। 
■ 1 अप्रैलः हरदा में ओले गिर सकते हैं।  बैतूल,पांढुर्णा में हल्की बारिश, आंधी और गरज चमक के आसार हैं। 
■ 2 अप्रैल:  पांढुर्णा में कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। बैतूल में गरज चमक, आंधी की स्थिति रह सकती है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।