Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 8 मई 2025

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पुलिया में गिरी 2 की मौत,1घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

मुलताई। क्षेत्र के ग्राम बानूर खापा के पास बुधवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी,जिससे बाइक पुलिया में नीचे गिर गई. दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगो कि मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। बताया जाता है ग्राम सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बानूर खापा के पास हुए हादसे में हिवरा निवासी जगदीश जाधव (45) और पंढरी निवासी लौनारकर (50) की मौके पर मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति रमेश पवार (42) घायल हो गए।

तीनों एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पुलिया में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। बीएमओ ने जांच के बाद जगदीश और लौनारकर को मृत घोषित कर दिया। रमेश पवार को पहले बैतूल रेफर किया गया। बाद में परिजन उन्हें नागपुर ले गए।

थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल साइखेड़ा थाना क्षेत्र का होने के कारण मामले की डायरी वहां भेजी जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
-------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बस और कार के टक्कर के बाद हुआ विवाद,की कार में तोड़फोड़,दोनों पक्षों पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

मुलताई। नगर में मासोद नाके पर गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे छिंदवाड़ा की और से आ रही राहुल बस और एक कार में टक्कर हो गई। जिसके बाद बस चालक और कार में सवार युवकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान कार के सामने वाले  काच पर पत्थर मारकर कांच फोड़ दिया, विवाद में एक युवक के सिर में  चोट आने से युवक घायल हो गया है।बताया जाता है छिंडवाड़ा से चलने वाली राहुल बस गुरुवार की दोपहर करीब 1बजे मुलताई बसस्टेण्ड पर आ रही थी। इस दौरान बस मासोद चौराहे पर पहुंची थी जहां एक कार से बस की टक्कर हो गई. जिससे बस चालक एवं कार में सवार युवकों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की सुनील की कार मे कुछ लोगो द्वारा तोड़ फोड़ कर दी, कार के सामने वाले कांच पर पत्थर मारकर कांच फोड़ दिया।वहीं बस चालक की ओर से आए अंकित पवार के सिर में चोट आने से वह घायल हो गया। पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं कार सहित बस को थाने लाया गया। इस दौरान बस में परेशान हो रही सवारियों को बस स्टेण्ड छोड़ा गया है। उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे ने बताया दोनों पक्षों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर काउंटर केस दर्ज किया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें