Pages

रविवार, 10 सितंबर 2017

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहा बेहोश, 14 बकरियां मरीं

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहा बेहोश, 14 बकरियां मरीं





डिवटिया गांव में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 14 बकरियों की मौत हो गई। बकरियों को चरा रहा युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेहोश हो गया। डिवटिया निवासी मूलचंद सुबह खेत में बकरी चराने गया था। मूलचंद गांव के कैलाश पवार, मग्गू, माधो कवड़े और झनक पंवार की बकरियां चरा रहा था। दोपहर में तेज बारिश होने से बकरियों का झुंड पेड़ के नीचे चला गया। चरवाहा मूलचंद बारिश से बचने के लिए कुछ दूरी पर दूसरे पेड़ के नीचे खड़ा था। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिससे पेड़ के नीचे खड़ी 14 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 बकरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गईं। मूलचंद भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेहोश होकर गिर गया। बारिश थमने के बाद किसान खेत में पहुंचे तो पेड़ के नीचे बकरियां मृत अवस्था में और मूलचंद बेहोश पड़ा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच लक्ष्मण परिहार को दी। सरपंच सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बेहोश मूलचंद को उपचार के लिए डॉक्टर के पास भेजा। 

आकाशीय बिजली गिरने से डिवटिया के चार ग्रामीणों की बकरियों की हुई मौत। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें