Pages

रविवार, 10 सितंबर 2017

लोक अदालत में 224 प्रकरणों में हुई 9 लाख की वसूली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
लोक अदालत में 224 प्रकरणों में हुई 9 लाख की वसूली



मुलताई| न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन हुआ। लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश मोहन पी. तिवारी, एमएस तोमर, कृष्णदास महार, मधुसूदन जंघेल ने किया। न्यायाधीश तिवारी ने विभाग के अधिकारियों से कहा लोक अदालत समझौते के लिए होती है। पक्षकार की स्थिति को देखते हुए कम राशि लेकर समझौता करें। यायाधीश तोमर ने भी लोक अदालत और प्रकरणों में अधिक से अधिक समझौते कराने की समझाइश दी। लोक अदालत में विद्युत वितरण कंपनी के 145 प्रकरणों में 7 लाख 35 हजार रुपए, नपा के 77 प्रकरणों में 1 लाख 62 हजार 772 रुपए और वन विभाग के 2 प्रकरणों में 46 सौ रुपए की वसूली हुई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें