Pages

मंगलवार, 26 सितंबर 2017

बच्चो ने लिया स्वछता का संकल्प

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| डहुआ (उमेश गकरे )



डहुआ  में स्वच्छता पखवाड़े में ग्राम के प्राथमिक शाला  तथा आंगनवाड़ी में हाथ धुलाई कार्यक्रम के  तहत ग्राम के छोटे छोटे बच्चों को हाथ धुलवाया गया| ग्राम यूँ तो  ODF की कगार पर परन्तु सिर्फ इतना हो जाने से ही ग्राम में स्वछता नहीं आ जायेगी ऐसे में ग्राम वासियों को स्व्च्छ रहने की बात शाला में बताई गई | संवाददाता उमेश ने बताया की अब ग्राम में बच्चे भी इस स्वछता अभीयान में खुल कर योगदान दे रहे है और ऐसे में वे अपने घर जाकर अपने माता-पिता को भी जागरूक कर रहे है | बच्चों ने जैसे ही इस बात को जाना की हाथ नहीं धोने से वे बीमार हो सकते है तुरंत ही सबने संकल्प लिया की आज से वे सभी हर रोज़ हाथ धोकर ही सारे काम करेंगे और स्वछता ग्राम में बनाए रखेंगे  | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें