Pages

मंगलवार, 26 सितंबर 2017

रावण दहन पर प्रतिबंध लगाने हेतु सौपा ज्ञापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव मुलताई 



गोंडवाना समाज सेवा समिति, मुलताई द्वारा आज दिन मंगलवार को रावण दहन पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपा गया | समिति का कहना है की रावण हमारे आराध्य देव है और ऐसे में हर वर्ष उनका सार्वजिनक रूप से जो विजयादशमी को होता है वह समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचता है | समिति का यह भी कहना है की रावन, मेघनाथ, महिषासुर आदि समाज के कुल देवता है और ऐसे में इनको राक्षस कहकर जलाया जाना या इनका दहन धार्मिक भावनाओ को हताहत करता है | ज्ञापन देते समय समिति के भरतलाल कवडे, डी. सिरसाम, बी.एल . कुमरे, एस आर उइके, श्रीराम कवडेति, सुरेश भरका म, संदीप उइके, नंदकिशोर, मुकेश आदि मौजूद थे | 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें