Pages

सोमवार, 6 नवंबर 2017

1401 विद्यार्थियों ने दी राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में मुलताई और प्रभातपट्टन के कक्षा आठवीं के कुल 1401 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने के लिए सुबह से ही विद्यार्थी अपने पालकों के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। मुलताई के एक्सीलेंस स्कूल और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। बीआरसी आशीष शर्मा ने बताया एक्सीलेंस स्कूल को 440 विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया था। जिसमें से 411 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। कन्या स्कूल में 431 में से 399 ने परीक्षा दी। प्रभातपट्टन बीआरसी अतुल माकोड़े ने बताया एक्सीलेंस स्कूल प्रभातपट्टन के परीक्षा केंद्र पर 496 में से 415 और कन्या स्कूल में 199 में से 176 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें