Pages

बुधवार, 22 नवंबर 2017

महाराष्ट्र से बाइक चोरी कर भेजता था मुलताई, वाहन चेकिंग केदौरान पकड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


काटोल (महाराष्ट्र) का बाइक मैकेनिक मुलताई क्षेत्र के छिंदखेड़ा के युवक के साथ महाराष्ट्र के शहरों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था। चोरी की बाइक मुलताई क्षेत्र में लाकर बेची जाती थी। छिंदखेड़ा का युवक वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा तो मामले का खुलासा हुआ। एसआई एआर खान ने बताया बिरूल बाजार रोड पर वाहनों की जांच के दौरान एक युवक बाइक लेकर आया। युवक के पास बाइक के दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ करने पर उसने नाम अशोक उइके निवासी छिंदखेड़ा बताया। बाइक चोरी की होने का संदेह होने पर अशोक को थाना लाकर पूछताछ की। अशोक ने बताया काटोल निवासी पिंटू उर्फ प्रमोद राऊत ने उसे बिना नंबर की पांच बाइक लाकर बेचने के लिए दी थी। एक बाइक उसने अपने साथी प्रकाश सोलंकी निवासी बानूर को दी है। पुलिस ने अशोक के पास से तीन बाइक जब्त की। एसआई खान ने बताया पिंटू राऊत के संबंध में काटोल पुलिस को सूचना दी। काटोल थाना प्रभारी धर्मेंद्र जोशी ने दबिश देकर पिंटू राऊत को पकड़कर मुलताई लाए। 

लमेश्वर, काटोल, जलालखेड़ा से चोरी करता था बाइक 
काटोल निवासी पिंटूराऊत बाइक मैकेनिक का काम करनेकेसाथ चोरी भी करता है, यह आदतन बाइक चोर है। पिंटूनेमहाराष्ट्र केकलमेश्वर, काटोल और जलालखेड़ा सेबाइक चोरी कर मुलताईपहुंचाई थी। चोरी की बाइक बेचनेके लिए छिंदखेड़ा निवासी अशोक को दी थी।एसआईखान नेबताया पिंटू और अशोक सेपूछताछ की जा रही ह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें