Pages

बुधवार, 22 नवंबर 2017

पानी पर लगेगा संगीनों का पहरा, पानी हो रहा चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई  

कम बारिश होने से जिन डेमों में नाममात्र का पानी संग्रहित है उनसे सिंचाई के लिए पानी देने पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी कुछ लोग डेम से पानी चोरी कर रहे हैं। पिपरिया डेम और खैरवानी डूब क्षेत्र में स्थित नदी-नालों से सिंचाई के लिए पानी लेने पर रोक लगी हुई है। इसके बाद भी मोटर पंप लगाकर पानी चोरी किया जा रहा है। इससे परेशान खैरवानी के किसानों ने थाना और जल संसाधन विभाग के कार्यालय पहुंचकर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसान कमलेश पंवार, धूडिय़ा पंवार, लच्छू कड़वे सहित अन्य किसानों ने बताया प्रतिबंध होने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा पानी का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में सभी किसानों को पानी लेने की छूट दी जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें