Pages

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

बेटी को बेचने वाले थे घर वाले , पुलिस ने दबिश दी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


ब्लॉक के सरई गांव में आदिवासी नाबालिग बालिका को उसके परिजनों द्वारा सीहोर के लोगों को बेचने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। बालिका के घर सीहोर के चार लोग बैठे थे। पुलिस ने बालिका के पिता सहित चारों को पूछताछ के लिए थाने लाई। सरई में एक आदिवासी परिवार के घर पिछले एक महीने से बाहरी लोगों का आना-जाना चल रहा था। गुरुवार को भी कुछ लोग जब आए तो ग्रामीणों ने ग्राम कोटवार को जानकारी दी। कोटवार ने महिला हेल्पलाइन भोपाल और दुनावा पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना पर दुनावा से डायल 100 गांव पहुंची। बातचीत में संदेह होने पर नाबालिग के पिता और सीहोर निवासी चारों को पुलिस थाने लाई। टीआई सुनील लाटा ने बताया आदिवासी बालिका के पिता और सीहोर से आए लोगों से पूछताछ की गई है। बालिका के पिता का कहना है बेटी को बेचने संबंधी कोई बात नहीं है। विवाह के संबंध में सीहोर के मेहमान आए थे। टीआई ने बताया बालिका का जन्म प्रमाण पत्र देखा जाएगा। इसके साथ बालिका से भी घर में हुई चर्चा के संबंध में जानकारी ली जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें