Pages

सोमवार, 13 नवंबर 2017

सहायता हेल्प डेस्क लगाकर ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी 
मुलताई| विधिक सेवा दिवस के तहत बस स्टैंड के पास सड़क किनारे विधिक सहायता हेल्प डेस्क लगाकर पेनल लॉयर ने लोगों को कानून की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी पैनल लॉयर को बताते हुए आवेदन दिए। पेनल लॉयर राजू साहू और पैरालीगल वालिंटियर ओमप्रकाश साहू ने लोगों विधिक सेवा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। राजू साहू ने विधिक सेवा के माध्यम से किन समस्याओं का निराकरण हो सकता है इसके बारे में बताया। इस दौरान ग्राम सोनोरा के उमराव धाड़से ने कहा आरआई और पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चंदोराखुर्द के राजू ने बताया विकलांग प्रमाण पत्र बनाने परेशान होना पड़ रहा है। पेनल लॉयर ने कहा संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें