Pages

सोमवार, 13 नवंबर 2017

मेले में आने लगी रौनक, दुकाने-झूले सजने लगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाले ताप्ती मेले में आठ दिन बाद अब झूले सहित दुकानें लगना शुरू हुई हैं। ऐसे में अब चार दिन बाद गुरुवार से ताप्ती मेले में रौनक आने की उम्मीद लग रही है। साप्ताहिक बाजार के दिन रविवार को मेले में दुकानें नहीं सजने से ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। नगर में ताप्ती मेले का शुभारंभ कार्तिक पूर्णिमा के दिन से हो जाता है। एक महीने तक मेला लगता है। इस साल 4 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेले का शुभारंभ तो हो गया था, लेकिन दुकानदारों ने दुकानें नहीं लगाईं। जिससे मेला स्थल पर पिछले पांच दिनों से सन्नाटा पसरा रहा। अब मेले में दुकान लगाने के लिए प्लाॅट लेने वाले व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दी हैं। इसके साथ मेले में झूले सहित अन्य मनोरंजन के साधन भी आ चुके हैं। जिससे अब जल्द ही मेला पूरी तरह सेलगने की उम्मीद है। मेले में झूले, मनोरंजन के साधन सहित दुकानें लगने के बाद चहल-पहल बढ़ जाएगी। इसके साथ नगर पालिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। अब गुरुवार को साप्ताहिक बाजार के दिन मेला स्थल पर अधिकांश दुकानें लगने की उम्मीद है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें