Pages

शनिवार, 18 नवंबर 2017

अनोखा अतिक्रमण, यात्री प्रतीक्षालय में शटर लगाकर बनाई दूकान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर(राजेंद्र भार्गव)



ग्राम पंचायत कामथ में ग्राम पंचायत भवन से 20 मीटर की दूरी पर , पूर्व सरपंच के निवास के सामने और नागपुर,मुलताई और छिंदवाड़ा मार्ग के तिराहे पर जो प्रतीक्षालय  पूर्व सरपंच के कार्यकाल में बनाया था। आज वह बिना किसी के सहमती के नियम विरुद दूकान में तबदील हो गया।  जनउपयोगी इस  यात्री प्रतीक्षालय मुसाफिर इस का सदुपयोग भी करते थे. अचानक इस में एक साथ दो दुकाने दिखाई दी , जिसमे एक में शटर लगाकर बिल्डिंग मटेरियल और दूसरे में पंचर की दूकान लगा कर प्रतीक्षालय का स्वरूप ही बदल गया है।  इस बारे में पंचायत की मौन सहमती है।  कई ग्राम वासिओ ने पंचयत में शिकायत की पर बेअसर है।  जनहित में इस को खाली होना चाहिए। बिना अनुमति से सरकारी भवन के स्वरूप बदलने पर दंडात्मक कार्यवाही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें