Pages

शनिवार, 18 नवंबर 2017

महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरनन्द जी महाराज जी का आगमन हुआ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

बजरंग दल मुलताई द्वारा  विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक एवम म.प्र.गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष
महामंडलेश्वर स्वामीअखिलेश्वरनन्द जी महाराज जी का स्वागत कर बैतुल जिले मे  बढ़ते धर्मांतरण एवम नगर में बेसाहारा घूम रहे गौ वंश  के संरक्षण एवम बढ़ती गौ वंश तस्करी मामलों के विषयों पर चर्चा की गयी,एवम गुरुजी द्वारा जिला कलेक्टर श्री शशांक मिस्र एवम नगर पालिका अध्यक्ष  हेमंत शर्मा  से धर्मांतरण कराने वालों , गौ तस्करी करने वालो, एवम नगर में घूम रहे आवारा पशुओं के मालिकों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा गया।
इस अवसर पर  विश्व हिन्दू परिषद विभाग सयोंजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ,एवम बजरंग दल के महेंद्र साहू ,राकेश साहू ,नितिन कावरे , उपेंद्र पाठक आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें