Pages

सोमवार, 20 नवंबर 2017

माँ भारती के दरबार मे लगी भजनों की कतार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मासोद में भारत माता की प्रतिमा स्थापना और रामकथा अनुष्ठान का समापन देवी जागरण के साथ हुआ। देर रात तक ग्रामीणों ने देवी और देशभक्ति गीतों का आनंद उठाया। आकर्षक झांकी के साथ देवी जागरण सुनने मासोद सहित आसपास गांवों के ग्रामीण पहुंचे थे। मासोद में रामकथा और भारत माता प्रतिमा स्थापना को लेकर चार दिवसीय अनुष्ठान हुआ। अनुष्ठान के समापन पर मां ताप्ती जागरण ग्रुप के कलाकारों ने देवी जागरण किया। जागरण का शुभारंभ सरपंच भास्कर मगरदे ने भगवान गणेश और भारत माता की आरती उतारकर किया। गायक अनिल दामेधर ने मां जगदंबा और भारत माता के भजन प्रस्तुत किए। गायिका मोहनी नागले, हरप्रीत, गोविंद निंबालकर ने एक से बढ़कर एक देवी भजनों की प्रस्तुतिदी। देवी भजनों के साथ आकर्षक झांकी भी सजाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें