Pages

मंगलवार, 28 नवंबर 2017

तत्काल मिट्टी के नमूने एकत्रित करें किसान मित्र – कृषि मंत्री

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भोपाल 

मध्यप्रदशे के समस्त कृषि विभाग के प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, आत्मा के बीटीएम, एटीएम कम से कम 300 ग्रिड आधारित मिट्टी के नमूने और किसान मित्र व दीदी 100 मिट्टी के नमूने लें। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा प्रत्येक किसान मित्र को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी अपने कार्यक्त्र के षे किसानों को प्रदान कर कम से कम 25 अऋणी किसानों का रबी सीजन में बीमा कराने के लिए निर्शदेित किया। जिले के कृषि विभाग के समस्त मैदानी अमले एवं किसान मित्रों को नरवाई न जलाने के लिए अपने क्त्र के षे किसानों के यहां चौपाल या संगोष्ठी के माध्यम से अवगत कराए। मध्यप्रदशे के समस्त जिलों में मिट्टी की जांच नि:शुल्क की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें