Pages

मंगलवार, 28 नवंबर 2017

सांईकृपा कॉलेज में रूपा और वीएनएस में पूजा अध्यक्ष बनी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


नगर के दोनों प्राइवेट कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव में मतदान की स्थिति नहीं बनी। कक्षा प्रतिनिधि से लेकर अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सांईकृपा कॉलेज में कुल 16 कक्षाएं संचालित हैं। इसमें से 11 कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि के लिए एक-एक ही आवेदन जमा हुए थे। 5 कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि के लिए एक भी आवेदन जमा नहीं होने से उक्त कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि का मनोनयन किया। वहीं वीएनएस कॉलेज में 15 कक्षा में से 7 कक्षा में सीआर के लिए एक-एक आवेदन जमा हुआ। 8 कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि के लिए एक भी नामांकन जमा नहीं होने से कक्षा प्रतिनिधि का मनोनयन किया। सांईकृपा विज्ञान कॉलेज में अध्यक्ष पद पर रूपा पाठेकर, उपाध्यक्ष पद पर ज्योति धोटे, सचिव पद पर स्मिता वाघमारे और सहसचिव पद पर स्वाति खाड़े निर्विरोध निर्वाचित हुई। वीएनएस कॉलेज में अध्यक्ष पद पर पूजा बोबड़े, उपाध्यक्ष पद पर गंगा बडिये, सचिव पद पर दीपक साहू और सहसचिव पद पर आरती सोनी निर्विरोध निर्वाचित हुए। एबीवीपी के करण सिंह देशमुख और सौरभ कड़वे ने बताया दोनों कॉलेज में एबीवीपी के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें