Pages

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

ग्रामीणों का आरोप- सरपंच पति सहित 3 ग्रामीण धार्मिक कार्य में पहुंचा रहे बाधा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

 मुलताई| डहुआ के ग्रामीणों ने सरपंच पति सरजेराव बुवाड़े, परसराम  और आशीष पर भागवत कथा के  आयोजन में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। नाराज ग्रामीणों ने तहसील  कार्यालय पहुंचकर तीनों के खिलाफ  कार्रवाई करने की मांग को लेकर  एसडीएम को आवेदन दिया।  गोविंद परिहार, बंटी देशमुख,  शर्मिला बाई, अनिता बाई, विशाल,  तरुण आदि ने बताया गांव में पिछले  तीन साल से झील चौक में भागवत  कथा आयोजन होते आ रही है। इस  साल भी ग्रामीणों ने 10 जनवरी से  भागवत कथा का आयोजन किया  है। जिसको लेकर सभी तैयारी हो  गईं हैं। आयोजन में गांव के तीन  लोग विरोध कर बाधा पहुंचा रहे  हैं। आयोजकों के घर पर पहुंचकर  गाली-गलौज करते हैं। ग्रामीणों का  कहना है तीन लोगों के विरोध के  चलते गांव में अशांति का माहौल  हो सकता है। ग्रामीणों ने आवेदन  की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में सरपंच पति सरजेराव बुवाड़े का कहना है  धार्मिक कार्य का विरोध नहीं किया  जा रहा है। आयोजकों को जनवरी के बाद बच्चों की परीक्षा खत्म होने पर भागवत कथा करने की समझाइश दी थी। जिससे धार्मिक कार्य में सभी शामिल हो सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें