Pages

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

व्यापारी की मौत की स्पेशल टीम ने शुरू की जांच

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 मासोद रोड के किनारे सोनोली नाले के पास पोहर  निवासी अनाज व्यापारी अर्जुन लोहारे का शव मिला था।  इस मामले में अर्जुन के परिजनों ने हत्या की आंशका  जताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।  परिजनों की मांग पर अब मामले की जांच एसआईटी टीम  द्वारा की जा रही है। 20 नवंबर को सुबह सोनोली नाले  के पास अनाज व्यापारी अर्जुन लोहारे का शव मिला था।  भाई बाबूराव सहित अन्य परिजनों ने शव देखकर हत्या की आशंका जताई थी। परिजनों का कहना था 19 नवंबर  की रात में नगर के कन्या स्कूल के पास एक महिला को  बाइक ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद कुछ लोगों ने  अर्जुन की बाइक पीछा किया था। परिजनों और किराड़  समाज ने विधायक चंद्रशेखर देशमुख, हेमंत खंडेलवाल  के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेंट कर मामले की उच्च  स्तरीय जांच कराने की मांग की थी। परिजनों की मांग पर  एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में स्पेशल  टीम गठित की। टीम में जिला वैज्ञानिक अधिकारी धर्मवीर  कपूर, होशंगाबाद के एसआई राजेंद्र चौहान, मुलताई,  आमला थाना में पदस्थ दो एसआई और केसला थाने के  प्रधान आरक्षक को जांच की जिम्मेदारी दी। एसडीओपी और जिला वैज्ञानिक अधिकारी ने कन्या स्कूल के  आसपास रहने वाले आधा दर्जन लोगों के बयान
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें